Swara Bhasker Marriage : अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फहद अहमद से की शादी, ऐसे शुरू हुई थी लवस्टोरी

Swara Bhasker Marriage: हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और अपनी शादी की जानकारी दी है. उन्होंने 6 जनवरी को शादी की है. उनके पति का नाम फहद अहमद है, जो कि समाजवादी पार्टी युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट हैं.
बधाई हो @FahadZirarAhmad और @ReallySwara pic.twitter.com/r3FIo3o2ip
— Prashant Kanojia (@PJkanojia) February 16, 2023
स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "कभी कभी आप किसी चीज को खुद से दूर तलाशते हैं, लेकिन वो चीज आप सबके पास ही होती है. हम प्यार की तलाश कर रहे थे, लेकिन पहले हम दोस्त बने. और फिर हम दोनों एक दूसरे को मिल गए. मेरे दिल में तु्म्हारा स्वागत है फहद अहमद है. ये अराजक है, लेकिन आपका है." एक्ट्रेस ने आगे रेड हार्ट इमोजी भी ड्रॉप की है.