Suraj Chavan Wedding: छी..यार ये क्या!... बिग बॉस के इस विनर ने हल्दी में दुल्हन के मुंह पर किया बार-बार कुल्ला, VIDEO देख भड़के लोग...
Suraj Chavan Wedding: छी..यार ये क्या!... बिग बॉस के इस विनर ने हल्दी में दुल्हन के मुंह पर किया बार-बार कुल्ला, VIDEO देख भड़के लोग...

Suraj Chavan Wedding: मुंबई। बिग बॉस मराठी 5 विनर और जपुक जपुक स्टार सूरज चव्हाण ने शादी रचा ली है. सूरज के शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. लेकिन इसमें खास बात ये है कि सूरज की शादी में एक ऐसी रस्म हुआ, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. इस रस्म में सूरज अपनी नई नवेली दुल्हन के चेहरे पर बार-बार कुल्ला करते हुए नजर आए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, सूरज चव्हाण ने 29 नवंबर 2025 को अपनी बचपन की दोस्त संजना गोफाण से शादी की. वही सूरज की इस वीडियो की बता करे तो इसमें सूरज अपनी होने वाली पत्नी के साथ हल्दी की रस्म को खूब इंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे है. इसी बीच दूल्हे राजा यानि सूरज कुछ ज्यादा ही एक्साइडेट दिखाई दिए और वही अपनी नै दुल्हनिया के चेहरे पर एक नहीं दो नहीं बल्कि बार-बार कुल्ला करते नजर आए. वही इस वीडियो को देखने के बाद फैंस गुस्सा से लाल हो गए और वो सूरज को काफी भला बुरा सुना रहे है. इतना नहीं, इस वीडियो में सूरज और संजना एक-दूसरे को रस्म के दौरान किस भी करते दिखे. यहां देखिए वीडियो...
बता दें कि, सूरज और संजना के इस हल्दी वाले वीडियो में गुस्साएं फंस ने कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- छी... यार अगर हमारे यहां ऐसी रस्म होती तो, मैं शादी नहीं करता, वही दूसरे ने लिखा- जो कैफ में कभी नहीं देखा और ना ही सुना, वो इंस्टा में देखने को मिला जाता है, वही तीसरा यूजर ने लिखा- भगवान का लाख शुक्र है इधर नहीं होती, इसके आलावा भी ऐसी-ऐसी ही कमेंट्स कर रहे है.
