Begin typing your search above and press return to search.

Superstar Raaj Kumar: ये फिल्म तो उनका कुत्ता भी ना करें, जब दिवंगत अभिनेता राजकुमार ने फिल्म निर्देशक से कही थी ये बात, लगा था गहरा सदमा

Superstar Raaj Kumar: फिल्म अभिनेता राज कुमार फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्होने ऐसी हरकत की थी जिसका किस्सा सुनकर आपको हैरानी जरूर होगी। एक बार उन्होने फिल्म निर्देशक से ये बात कही थी कि ये रोल तो उनका कुत्ता भी नहीं करेगा। ऐसा ही एक किस्सा है जो फिल्म अभिनेता राज कुमार के साथ जुड़ा है। आइए हम आपको वो दिलचस्प कहानी याद दिलाते हैं।

Superstar Raaj Kumar: ये फिल्म तो उनका कुत्ता भी ना करें, जब दिवंगत अभिनेता राजकुमार ने फिल्म निर्देशक से कही थी ये बात, लगा था गहरा सदमा
X


Superstar Raaj Kumar


By Supriya Pandey

Superstar Raaj Kumar: फिल्म अभिनेता राज कुमार फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्होने ऐसी हरकत की थी जिसका किस्सा सुनकर आपको हैरानी जरूर होगी। एक बार उन्होने फिल्म निर्देशक से ये बात कही थी कि ये रोल तो उनका कुत्ता भी नहीं करेगा। ऐसा ही एक किस्सा है जो फिल्म अभिनेता राज कुमार के साथ जुड़ा है। आइए हम आपको वो दिलचस्प कहानी याद दिलाते हैं।

अभिनेता ने ठुकराई थी फिल्म-

दरअसल बात 1967 की है जब रामानंद सागर अभिनेता राज कुमार को आंखें के लिए साइन करना चाहते थे। फिल्म साइन करने से पहले उन्होने अभिनेता को फिल्म की कहानी सुनाई लेकिन उन्हे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई। खबरें ये भी कही जाती है कि उस वक्त उन्होने अपने पालतू कुत्ते को बुलाया और उस कुत्ते को राजकुमार ने कहानी सुनाकर मजाक में पूछा था कि क्या तुम ये फिल्म करोगे। उसके बाद उन्होने ये बात रामानंद सागर से कही कि ये फिल्म उनका कुत्ता भी नहीं करेगा। बद ताया जाता है कि राजकुमार की इन बातों से रामानंद सागर को गहरा सदमा लगा था वे गुस्से में वहां से चले गए थे।

सुपरहिट हुई थी फिल्म-

बताया जाता है कि राज कुमार की बातों से रामानंद सागर इतने आहत हुए कि दोनों ने कभी काम नहीं किया। ये फिल्म 1968 में रिलीज हुई थी जिसमें धर्मेन्द्र ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फिल्म धर्मेन्द्र की सफल फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को 85 लाख रूपए के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने 6 करोड़ रूपए की कमाई की थी।

अपने मशहूर डायलॉग के लिए फेमस थे अभिनेता-

दिवंगत अभिनेता राज कुमार का नाम फेमस अभिनेताओं में शुमार रहा है। वे अपने अनोखे अंदाज और अपने दमदार अभिनय के लिए आज भी याद किए जाते हैं। पाकीजा, सौदागर, नील कमल और तिरंगा जैसी फिल्मों के लिए उन्हें याद किया जाता है। उनका फेमस डायलॉग जानी...और गले पर हाथ फेरने का अंदाज उन्हे सबसे अलग बनाता है। बताया जाता है कि वो एक बेहतर अभिनेता तो थे ही साथ ही वे अपने बेहतर ज्ञान की क्षमता के लिए भी फेमस थे।



Next Story