Begin typing your search above and press return to search.

Sunny Deol: गुमशुदा हुए एक्टर सनी देओल, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में लगे लापता होने के पोस्टर...

Sunny Deol: गुमशुदा हुए एक्टर सनी देओल, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में लगे लापता होने के पोस्टर...
X
By NPG News

Sunny Deol : मुंबई I बॉलीवुड के फेमस एक्टर और पंजाब के बीजेपी सांसद सनी देओल को लेकर सनसनी मचा रही है। क्योंकि उनके गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए गए हैं। शहर में कई घरों की दीवारों, रेलवे स्टेशनों-बस स्टैंड और वाहनों पर उनके गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए गए। आगे पढ़ें पूरी खबर...

दरअसल, पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल से गुरदासपुर की जनता खासा नाराज है। लोगों का आरोप है कि सनी देओल जब से सांसद बने हैं, तब से गुरदासपुर नहीं आये हैं। एक स्थानीय प्रदर्शनकारी ने कहा, सांसद बनने के बाद सनी देओल कभी गुरदासपुर नहीं गए। वह खुद को पंजाब का बेटा कहते हैं, लेकिन उन्होंने कोई औद्योगिक विकास नहीं किया है। न तो एमपी फंड आवंटित किया और न ही केंद्र सरकार की कोई योजना लायी। प्रदर्शनकारियों ने कहा, अगर वह काम नहीं करना चाहते, तो उन्हें अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। सनी देओल राजनीति में कदम रखते ही धमाका कर दिया। इसी के रोष में पठानकोट के नौजवानों ने रेलवे स्टेशनों-बस स्टैंड के बाहर प्रदर्शन किया और सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए। युवकों ने कहा कि जब से सनी देओल सांसद बने हैं तब से वह न तो पठानकोट और न ही गुरदासपुर में दिखाई दिए हैं। उन्होंने लोगों का हाल तक नहीं जाना। जो बड़े-बड़े वादे और दावे किए गए थे वह अभी तक पूरे नहीं हुए और लोग अपने सांसद को देखने को भी तरस रहे हैं।

बता दे कि, उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव पंजाब के गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्होंने कांग्रेस के सुनील जाखड़ को शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज की और पहली बार लोकसभा पहुंचे। सनी देओल ने जाखड़ को 82459 मतों से हराया था।

Next Story