Begin typing your search above and press return to search.

Sumedh Mudgalkar Fracture: "राधाकृष्ण" फेम के कृष्ण मुरली के साथ भयंकर हादसा, टूट गई एक्टर सुमेध की नाक की हड्डी, देखिए...

Sumedh Mudgalkar Fracture: "राधाकृष्ण" फेम के कृष्ण मुरली के साथ भयंकर हादसा, टूट गई एक्टर सुमेध की नाक की हड्डी, देखिए...

Sumedh Mudgalkar Fracture: राधाकृष्ण फेम के कृष्ण मुरली के साथ भयंकर हादसा, टूट गई एक्टर सुमेध की नाक की हड्डी, देखिए...
X
By Gopal Rao

Sumedh Mudgalkar Fracture: मुंबई। टीवी पर 'राधाकृष्ण' के कृष्ण बनकर सबके दिलों में राज करने वाले सुमेध मुद्गलकर का आज 27वां जन्मदिन है। सुमेध मुद्गलकर के जन्मदिन के मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। लेकिन जन्मदिन से पहले सुमेध मुद्गलकर के साथ भयंकर हादसा हो गया, जिससे उनकी जान पर भी बन आई। इस हादसे में सुमेध मुद्गलकर की नाक की हड्डी तक टूट गई।

दरअसल, एक्टर सुमेध मुदगलकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें उनके फेस पर पट्टी बंधी हुई है। एक्टर ने सर्जरी के बाद की अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी नाक और माथे पर पट्टी दिखाई दे रही है। इस दौरान एक्टर ने दुर्घटना के बारे में बताते हुए लिखा, 'एक प्रोजेक्ट के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करते समय, मैं बदकिस्मत रहा, जिससे नाक की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। मुझे इसके लिए ऑपरेशन करवाना पड़ा है और सभी लोग जो परेशान हैं, उनके लिए, सब ठीक है, मैं बहुत अच्छा कर रहा हूं। और मैं खुलकर मुस्कुरा रहा हूं।' देखिए तस्वीरें...

बता दें कि, सुमेध ने अपने फैंस को चिंता न करने करने को कहते हुए लिखा, 'चिंता की कोई बात नहीं है, यह कोई बड़ी चोट नहीं है, इसे ठीक होने में बस कुछ हफ़्तों का समय लगेगा और बस! इसलिए मुझे लगता है कि मेरे वर्जन 2.8 की तस्वीरों का इंतज़ार करना होगा। मुझे पता था कि इस तरह की घटनाओं पर पोस्ट न होने से आप सभी में चिंता पैदा हो सकती है। इसलिए मैंने खुद आपको अपडेट करने के बारे में सोचा। मैं आपके प्यार का बदला चुकाने की पूरी कोशिश करूंगा!'

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story