Sudhir Mishra News: सीरीज ‘एडोलसेंस’ की सराहना से नाखुश ‘सुधीर मिश्रा’, भारतीय दर्शकों कह दी ये बात....
Sudhir Mishra News: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक सुधीर मिश्रा ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध ब्रिटिश सीरीज ‘एडोलसेंस’ के भारत में हिट होने पर सवाल उठाया है. सुधीर मिश्रा ने अपनी सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसके भारत में सफलता पाने पर अपनी चिंता व्यक्त की.

Sudhir Mishra News: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक सुधीर मिश्रा ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध ब्रिटिश सीरीज ‘एडोलसेंस’ के भारत में हिट होने पर सवाल उठाया है. उनका मानना है कि भारतीय दर्शकों के इस शो की भारी सराहना और उसकी लोकप्रियता से कई सवाल उठें है, क्या इस तरह के शो भारत में बनाए जा सकते हैं? सुधीर मिश्रा ने अपनी सोशल मीडिया पर इस सीरीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसके भारत में सफलता पाने पर अपनी चिंता व्यक्त की.
सुधीर मिश्रा ने क्या कहा?
सुधीर मिश्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर ‘एडोलसेंस’ के भारत में हिट होने को लेकर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "कैसे 'एडोलसेंस' नेटफ्लिक्स इंडिया में नंबर वन शो बन सकता है? यह तो हर पारंपरिक नियम के खिलाफ जाता है. भारतीयों को धीमी गति वाली फिल्में पसंद नहीं आती. यह खराब स्क्रिप्ट सभी स्क्रिप्ट लेखन नियमों को तोड़ता है, जो आमतौर पर सिखाए जाते हैं. इसकी कहानी ऊपर उठने के बजाय उलटी दिशा में चलती है. लेकिन यही तो इसकी खासियत है! बीते कुछ सालों में यह सबसे अच्छी खबर है।”
सुधीर मिश्रा का यह बयान उस बदलाव को लेकर था, जो भारतीय दर्शकों की पसंद में हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय दर्शकों की परंपरागत मानसिकता के विपरीत, यह शो अपनी धीमी गति और गहरे विषयों के कारण जनता के बीच लोकप्रिय हो रहा है.
यूजर को सुधीर मिश्रा ने दिया जवाब
सुधीर मिश्रा के इस बयान के बाद कुछ यूजर्स ने उनकी राय का विरोध भी किया. एक यूजर ने लिखा, “भारत में लोग ब्रिटिश सीरीज को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यह पश्चिमी देशों में लोकप्रिय होती है. यह भारतीय दर्शकों की पसंद नहीं हो सकती.” इस पर सुधीर मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “नहीं, हमें अच्छे कंटेंट से समझौता नहीं करना चाहिए. शराब को भले ही एलिट समझकर नजरअंदाज किया जा सकता है, लेकिन शानदार कहानियों को नहीं. हमें कंटेंट का स्तर नीचे नहीं लाना चाहिए, बल्कि दर्शकों को बेहतर चीजें दिखाकर ऊपर उठाना चाहिए. अगर हम पूरी दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं और मुकाबला करना चाहते हैं, तो हमें ऐसा ही करना होगा.”
ऐसा क्या है ‘एडोलसेंस’ सीरीज में
नेटफ्लिक्स की नई सीरीज ‘एडोलसेंस’ जिसे जैक थॉर्न और स्टीफन ग्राहम ने बनाया है, इसके directoreनिर्देशक फिलिप बैरेंटिनी हैं .इस सीरीज में 13 साल के एक बच्चे जेमी मिलर पर उसके क्लासमेट की हत्या का आरोप लगता है, सीरीज की शुरुआत बच्चे की गिरफ्तारी से होती है, जब पुलिस उसके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर जाती है, जैसे वह कोई आतंकवादी हो.
यहां सबसे बड़ा सवाल यह नहीं है कि उसने किसका मर्डर किया, बल्कि यह है कि उसने ऐसा क्यों किया. यह सीरीज बच्चों के साथ हो रही बुलिंग और उसके मानसिक प्रभावों को बारीकी से दर्शाता है, खासकर यह बताता है कि एक छोटी सी बात, सोशल मीडिया पर भेजी गई एक इमोजी, एक बच्चे की मानसिक स्थिति को कैसे प्रभावित कर सकती है.