Begin typing your search above and press return to search.

Stree 2 Trailer Release: 'स्त्री 2' का ट्रेलर रिलीज, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर एक बार फिर डराने आएंगे

Stree 2 Trailer Release: 'ओ स्त्री कल आना' - ये टैगलाइन साल 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की है। लेकिन इस बार स्त्री कल नहीं, बल्कि आज 18 जुलाई को सभी को डराने आ गई है।

X
By Ragib Asim

Stree 2 Trailer Release: 'ओ स्त्री कल आना' - ये टैगलाइन साल 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की है। लेकिन इस बार स्त्री कल नहीं, बल्कि आज 18 जुलाई को सभी को डराने आ गई है। 'स्त्री 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और चंदेरी गांव में इस बार स्त्री नहीं, बल्कि सरकटे का आतंक देखने को मिलेगा। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर इस हॉरर कॉमेडी के सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म अगस्त 2024 में रिलीज होने जा रही है, जिससे दर्शकों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

कैसा है 'स्त्री 2' का ट्रेलर?

'स्त्री 2' का ट्रेलर ढाई मिनट से छह सेकंड कम का है। इसकी शुरुआत सरकटे के आतंक से होती है और आखिरी तक जाते-जाते यह कॉमेडी में बदल जाता है। राजकुमार राव फिर अपने डरपोक अंदाज में भूत का खात्मा करने के लिए तैयार हैं। पंकज त्रिपाठी एक बार फिर खबरीलाल की भूमिका में हैं और अभिषेक बनर्जी फिर भूत का शिकार हुए हैं। श्रद्धा कपूर इस बार सरकटे के आतंक का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ट्रेलर में तमन्ना भाटिया भी भूत के चक्कर में फंसती नजर आ रही हैं।


'स्त्री 2' के बारे में

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' मडोक फिल्म्स की पेशकश है। पहले पार्ट में राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, श्रद्धा कपूर, फ्लोरा सेनी (स्त्री) और पंकज त्रिपाठी ने अपनी हॉरर कॉमेडी से दर्शकों को बांधकर रखा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'स्त्री 2' में वरुण धवन और तमन्ना भाटिया की एंट्री हो चुकी है और दोनों का फिल्म में स्पेशल रोल है। अक्षय कुमार का भी खास रोल बताया जा रहा है। इसके अलावा, कृति सेनन भी इस फिल्म में नजर आ सकती हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म 'स्त्री 2'?

'स्त्री 2' आगामी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस दिन बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' भी रिलीज होगी। 'स्त्री 2' के ट्रेलर ने दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है और अब सभी को फिल्म की रिलीज का इंतजार है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story