Begin typing your search above and press return to search.

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का निधन, पहले भाई फिर मां और अब पिता को भी खोया...

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का निधन, पहले भाई फिर मां और अब पिता को भी खोया...
X
By NPG News

मुंबई I साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी ने मंगलवार सुबह (15 नवंबर) इस दुनिया को अलविदा कह दिया. हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में मंगलवार सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. कृष्णा घट्टामनेनी को कार्डियक अरेस्ट के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था.

सोमवार को हार्ट अटैक के बाद कृष्णा घट्टामनेनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कृष्णा घट्टामनेनी के फिल्म इंडस्ट्री में 5 साल के योगदान को याद किया. महेश बाबू के पिता के निधन की खबर सुनते ही फैंस इमोशनल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स टॉलीवुड के दिग्गज स्टार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कृष्णा घट्टामनेनी के निधन की खबर से मातम पसरा हुआ है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी दिग्गज एक्टर कृष्णा के निधन पर दुख जताया है. महेश बाबू के परिवार के लिए ये वक्त मुश्किलों भरा है. परिवार इमोशनल ट्रैजिडी से गुजर रहा है. 2 महीने पहले ही महेश बाबू ने अपनी मां को खोया था. उनके जाने के गम से परिवार उभरा भी नहीं था कि अब एक्टर के सिर से पिता का साया उठ गया है. पिता के निधन ने महेश बाबू को बुरी तरह तोड़ दिया है. वे अपने पेरेंट्स के काफी करीब थे. अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें शेयर करते थे. पर अब माता-पिता की ये तस्वीरें और यादें ही हैं जो महेश बाबू के पास ताउम्र रहेंगी. वहीं आज से करीब 11 महीने पहले यानि 8 जनवरी की देर रात महेश बाबू के बड़े भाई और एक्टर-प्रोड्यूसर रमेश बाबू का लीवर की बीमारी की वजह से निधन हो गया था. वे 56 साल के थे। जब रमेश बाबू का निधन हुआ उस समय महेश बाबू को कोरोना हो गया था ऐसे में उन्होंने एक पोस्ट लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं.

Next Story