Begin typing your search above and press return to search.

Actress Soundarya News: हादसा नहीं मर्डर... फिल्म सूर्यवंशम की एक्ट्रेस सौंदर्या का प्लानिंग के साथ हुआ था मर्डर, 22 साल बाद कातिल एक्टर...

Actress Soundarya News: हादसा नहीं मर्डर... फिल्म सूर्यवंशम की एक्ट्रेस सौंदर्या का प्लानिंग के साथ हुआ था मर्डर, 22 साल बाद कातिल एक्टर...

Actress Soundarya News: फिल्म सूर्यवंशम की एक्ट्रेस सौंदर्या का प्लानिंग के साथ हुआ था मर्डर
X

Actress Soundarya

By Gopal Rao

Actress Soundarya News: मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन की फिल्म "सूर्यवंशम" तो आप सब ने देखी ही है। टीवी पर यह फिल्म इतनी बार आ गई है कि इसका हर किरदार अब सबको याद है। फिल्म में अमिताभ के साथ उनकी लव इंट्रेस्ट का किरदार IAS राधा का रोल एक्ट्रेस सौंदर्या ने निभाया था जो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं। वहां अमिताभ बच्चन की वाइफ बनी थी, लेकिन शायद आपको ये दर्दनाक घटना याद हो!... एक्ट्रेस सौंदर्या की 22 साल पहले एक प्लेन क्रैश दुर्घटना में मौत हो गई थी। कहा जा रहा था कि जिस वक्त एक्ट्रेस की मौत हुई थी वो मां बनाने वाली थीं। लेकिन वही लोगों को अब तक लगता था कि एक्ट्रेस की मौत एक हादसा था। लेकिन नहीं अब एक ऐसी रिपोर्ट सामने आया है जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े और हैंरान कर दिया है। आइए जानते है...


दरअसल, साउथ के नामचीन एक्टर मोहन बाबू बीते कुछ वक्त से पारिवारिक विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। यहां तक कि उनके छोटे बेटे मांचू मनोज के मामले में पुलिस थाने तक जाना पड़ा। आंध्र प्रदेश के खम्मन जिले में मोहन बाबू के खिलाफ एक चौंकाने वाला मामाला दर्ज हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत के पीछे मोहन बाबू का हाथ है। जिसके बाद से हंगामा मच गया। सौंदर्या की मौत को 22 साल बीत गए हैं। ऐसे में स्टार एक्टर का नाम सामने आया है। कन्नड़ न्यूज एक रिपोर्ट के मुताबित, ये हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सौंदर्या ने शम्शाबाद क्षेत्र के जलपल्ली गांव में 6 एकड़ की जमीन खरीदी थी। मोहन बाबू ने उनसे जमीन बेचने को कहा था। लेकिन सौंदर्या और उनके भाई अमरनाथ ने ऐसा करने से मना कर दिया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ गया था। इस बात का खुलासा स्थानीय व्यक्ति ने रिपोर्ट में किया है।

बता दें कि, रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि सौंदर्या के परिवार पर जमीन बेचने को लेकर खूब दवाब बनाया जा रहा था। तभी बेंगलुरु से जब सौंदर्या वापस आ रही थीं तो हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इसके बाद मोहन बाबू ने 6 एकड़ जमीन का गलत इस्तेमाल किया। इस बात को व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया है। वहीं, अब ये खुलासा करने वाले व्यक्ति ने कहा है कि मांचू परिवार में चल रहे विवाद के बारे में भी बताया। साथ ही कहा कि जलपल्ली में 6 एकड़ की जमीन में फैले गेस्ट हाउस को अपने पुलिस को अपने कब्जे में ले लेना चाहिए। इसके साथ ही मोहन बाबू से जान का खतरा होने की बात भी कही। आपको बता दें, सौंदर्या की 'सूर्यवंशी' फिल्म हिट हुई थी। इसमें इन्होंने अमिताभ बच्चन की वाइफ राधा का रोल निभाया था।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story