Sonam Kapoor New Baby: दूसरी बार मां बनेंगी सोनम कपूर: साड़ी में फ्लॉन्ट किया न्यू बेबी बंप, देखिए ये खूबसूरत तस्वीरें...
Sonam Kapoor New Baby: दूसरी बार मां बनेंगी सोनम कपूर: साड़ी में फ्लॉन्ट किया न्यू बेबी बंप, देखिए ये खूबसूरत तस्वीरें...

Sonam Kapoor New Baby: मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने काफी लंबे समय से फिल्मों से गायब हैं और अपने बच्चे की परवरिश में व्यस्त हैं. वहीं एक्ट्रेस सोनम ने खुशखबरी देते हुए अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी है, जी हां... एक्ट्रेस सोनम कपूर दूसरी बार मां बनने जा रही हैं, जिसकी न्यूज उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को दी थी. वहीं हाल ही में सोनम एक इवेंट में नजर आई थीं, इस इवेंट में एक्ट्रेस के बेबी बंप और देसी लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था.
दरअसल, सोनम कपूर ने अपने इस इवेंट के देसी लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, जिसमें सोनम ब्लैक ब्रोकरेड बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं वहीं एक्ट्रेस इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं. बेज, गोल्ड और सिल्वर जरदोजी बॉर्डर वाली यह साड़ी रॉयल टच दे रही है, इसके साथ सोनम ने टर्टल-नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना, जिसने उनके पूरे लुक को बेहद क्लासी और मॉडर्न फील दिया. बता दें कि हर फ्रेम में सोनम अपना बेबी बंप बड़े कॉन्फिडेंस और एलीगेंस के साथ फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उनका रॉयल अंदाज और मातृत्व की चमक साथ में मिलकर फैंस को खूब इंप्रेस कर रही है. यहां देखिए तस्वीरें...
बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब सोनम ने प्रेग्नेंसी के दौरान स्टाइलिश लुक्स से सुर्खियां बटोरी हों, इससे पहले भी एक्ट्रेस ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी में फोटोशूट कर फैंस को खूब इंप्रेस किया था. लेकिन इस बार उनका ब्लैक साड़ी वाला रॉयल लुक इंटरनेट का नया फेवरेट बन गया है. सोनम कपूर एक बार फिर साबित कर रही हैं कि मैटरनिटी फैशन भी ग्लैमरस, ग्रेसफुल और बेहद क्लासी हो सकता है.
