Begin typing your search above and press return to search.

Sohail Khan Divorce News: क्यों टूटी सोहेल खान की 24 साल की शादी? क्यों लगी खुबसूरत कपल की जोड़ी में तलाक की मुहर, बताई ये बड़ी सच्चाई...

Sohail Khan Divorce News: क्यों टूटी सोहेल खान की 24 साल की शादी? क्यों लगी खुबसूरत कपल की जोड़ी में तलाक की मुहर, बताई ये बड़ी सच्चाई...

Sohail Khan Divorce News: क्यों टूटी सोहेल खान की 24 साल की शादी? क्यों लगी खुबसूरत कपल की जोड़ी में तलाक की मुहर, बताई ये बड़ी सच्चाई...
X
By Gopal Rao

Sohail Khan Divorce News: मुंबई। बॉलीवुड दंबग खान के भाई और फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सोहेल खान ने हाल ही में अपने निजी जीवन को लेकर एक चौंका देने वाला बड़ा खुलासा किया है. लंबे समय तक चुप्पी साधे रखने के बाद अब अभिनेता ने अब पहली बार अपने EX-पत्नी से हुए तलाक पर खुलकर बात की है. सोहेल और उनकी EX-पत्नी का यहां राज जानकर हर किसी के होशओ आवाज उड़ गए है. इस सनसनी के खुलासा खुद अभिनेता सोहेल ने किया है. तो आइए जानते है उनकी शादी टूटने की असली वजह क्या है. जिनका असर बच्चों पर भी पड़ने लगा था.


दरअसल, सोहेल खान ने एक इंटरव्यू में अपनी EX-पत्नी सीमा सजदेह की तारीफ करते हुए कहा- "वो सिर्फ एक अच्छी इन्सान ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन मां भी है, हमने तलक के बाद ये फैसला लिया था कि हम अपने बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं आने देंगे. साथ ही हर साल परिवार की तरह वेकेशन पर भी जाएँगे ताकि बच्चों को ये फिल ना हो की हम अलग हुए है, तो आंके प्यार में कोई कमी या बदलाव आ गया है." वही सोहेल ने इसी दौरान इंटरव्यू में अपनी तलाक के मामले में बात करते हुए आगे कहां कि, "मां-बाप के बीच लड़ाई-झगड़ों से बच्चों की जिंदगी ख़राब हो जाती है. इससे अंकी मानसिक स्थिति प्रभावित होती है. फिर बच्चे बड़े होकर परेशां रहने लगते है. ये सब चीजें मैं और सीमा बिल्कुल नहीं चाहते थें, हमें अपने बच्चों की भविष्य का ख्याल था. हम उन्हें अच्छी जिंदगी देना चाहते है, इसलिए हमने अलग होने का फैसला लिया, उनके लिए रिस्पेक्ट अभी बहुत है."


बता दें कि, अभिनेता सोहेल खान और सीमा ने साल 1998 में शादी की थी. शादी के बाद ये कपल दो बेटों निर्वाण और योहान के माता-पिता बने, फिर 24 साल तक साथ रहने के बाद इअनके रिश्ते में दरार आ गई, दोनों ने साल 2022 में तलाक ने लिया. सीमा सजदेह अपने तलाक पर नेताफ्लिक्स शो "फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स" में खुलकर बात कर चुकी है.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story