Begin typing your search above and press return to search.

एक्ट्रेस की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती...

एक्ट्रेस की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती...
X
By NPG News

मुंबई I बिग बॉस फेम सोफिया हयात काफी स्प्रिचुअल हैं। वह अक्सर धार्मिक रिचुअल्स को फॉलो करती हैं और फास्ट रखती हैं। लेकिन, इस बार उन्हें फास्ट रखना भारी पड़ गया। उनकी फास्ट रखने से इतनी हालत खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सोफिया ने बताया कि, फास्ट के दौरान उनके शरीर में नमक की कमी हो गई जिसके चलते उनकी तबीयत खराब हो गई।

सोफिया हयात की हालत फिलहाल ठीक है. हाल ही में एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं फास्टिंग और एनिमा के जरिए बॉडी की सफाई की प्रैक्टिस कर रही थी. मुझे लगता है कि सफाई के इस प्रॉसेस के दौरान ही मेरे शरीर से काफी ज्यादा मात्रा में सॉल्ट और इलेक्ट्रोलाइट्स निकल गए. ये लेवल इतना नीचे गिर गया जो मेरे लिए बहुत खतरनाक हो गया. मैंने नर्स से कहा कि मुझे 5 पैकेट्स सॉल्ट दे दे और इस तरह मुझे बचा लिया गया.'

सोफिया ने आगे कहा कि इस वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेरा दिल अजीब हो गया था, मैं कांप रही थी. मैंने अस्पताल से अपने दोस्त से बात की, जो मेरे लिए एक मरहम लगाने जैसा था. उन्होंने कहा कि मुझे फिर आखिरकार फास्ट छोड़कर खाना पड़ा ताकि मैं अपनी बॉडी की जरूरत को पूरा कर सकूं. मेरा शरीर इस वक्त फास्ट करना नहीं चाह रहा. सोफिया ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरी हेल्थ इस बार क्यों इतनी सफर कर रही है, मैंने इससे पहले ऐसा साल 2014 में किया था, तब मैं काफी ठीक थी. आपको बता दें कि सोफिया अब रिकवर हो रही हैं और अस्पताल से उन्हें अब छुट्टी भी मिल चुकी है.

Next Story