Begin typing your search above and press return to search.

सिंंगर को जान से मारने का प्लान, तैयार किए जा रहे थे नाबालिग लड़के...इस गैंग ने दी धमकी...

सिंंगर को जान से मारने का प्लान, तैयार किए जा रहे थे नाबालिग लड़के...इस गैंग ने दी धमकी...
X
By NPG News

मुंबई I पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले सितारों को धमकी मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पहले ही कई सिंगर्स और सलमान खान को धमकी भरे खत मिल चुके हैं, वहीं आज एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके पीछे पंजाब के नामी गैंग बंबीहा का हाथ बताया जा रहा है।

पंजाब के फेमस सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी मिली है. हालांकि अभी तक पुलिस के आला अधिकारियों ने ऑफिशियल तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन मिली धमकी के तहत उनकी सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये धमकी बब्बू को फोन पर मिली है. बब्बू को ये धमकी बंबीहा गैंग के ग्रूप मेंबर्स की तरफ से दी गई है. पंजाब पुलिस की माने तो बंबीहा ग्रुप की तरफ से बब्बू मान को मारने के लिए नाबालिक लड़कों की मदद ली जा सकती है. इस काम को अंजाम देने के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है. बब्बू को मारने के लिए ये गैंग उन लोगों को तैयार कर रहा है, जिनका ना कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड हो, और जो नाबालिग हो.

पंजाब के फेमस सिंगर बब्बू मान का असली नाम तेजिंदर सिंह मान है. फतेहगढ़ साहिब के खांट गांव में जन्में बब्बू ने अपनी पढ़ाई लिखाई पंजाब से ही पूरी की है. बब्बू ने साल 1998 में सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा था. उनका पहला गाना सज्जन रुमाल दे गया एल्बम था. बब्बू के शुरुआती आए सभी गाने हिट रहे थे, लेकिन उन्हें असल पहचान 2001 में आए 'सौन दी झड़ी' गाने से मिली.बब्बू ने फिल्मों में भी बतौर एक्टर काम किया है. उन्होंने 2003 में फिल्म हवाएं से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद बब्बू रब ने बनाइयां जोड़ियां, हशर: अ लव स्टोरी, वादा रहा, एकम- सन ऑफ सॉइल, फिल्मों में भी काम किया. बब्बू ने हिंदी गाने भी गाए हैं. मेरा गम उनका पहला हिंदी एलबम था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. बब्बू की फैन फॉलोइंग लाखों में है.

Next Story