Singer B Praak News: फेमस सिंगर बी प्राक को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस गैंग ने कहा- '10 करोड़ दो वरना...'
Singer B Praak News: फेमस सिंगर बी प्राक को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस गैंग ने कहा- '10 करोड़ दो वरना...'

Singer B Praak Ko Mili Dhamki (Photo: Instagram)
Singer B Praak Dhamki News: मुंबई। बाॅलीवुड के जाने-माने सिंगर बी प्राक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिंगर को जान से मारने की धमकी दी है, और इसके साथ ही लॉरेंस गैंग ने 10 करोड़ फिरौती की भी मांग की है. नीचें पढ़िए पूरी खबर...
शिकायत के मुताबिक, उसने कॉल उठाई, लेकिन बात जब अजीब लगी, तो उसने कॉल काट दिया. इसके बाद दिलनूर को वॉयस मैसेज भेजा गया. मैसेज में कॉलर ने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया है. आरजू बिश्नोई जो लॉरेन्स बिश्नोई के लिए काम करता है, वो इस समय विदेश में छिप कर बैठा है. ये है मैसेज- 'हेलो... आरजू बिश्नोई बोल रहा हूं, उसको बी प्राक को मैसेज कर देना 10 करोड़ रुपये चाहिए. तेरे पास एक हफ्ते का टाइम है. जिस मर्जी कंट्री में चला जा, आसपास इसके साथ वाला कोई भी मिल गया न तो नुकसान कर देंगे. और इसको फेक कॉल मत समझना. मिल के चलेगा तो ठीक, नहीं तो उसको बोल मिट्टी में मिला देंगे.
बता दें कि, ऑडियो रिकॉर्डिंग पंजाबी सिंगर दिलनूर को 6 जनवरी की दोपहर भेजी गई. इसके पहले दिलनूर को 5 जनवरी को दो बार कॉल किया गया. लेकिन दिलनूर ने कॉल नही उठाया. 6 जनवरी को भी विदेशी नंबर से कॉल किया गया. इस मैसेज के मिलने के बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को ही एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत दी थी, जिस पर फिलहाल जांच जारी है. बी प्राक बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है. बी प्राक के कई गाने सुपरहिट हुए हैं. नए साल की शुरुआत ही लॉरेंस गैंग ने रोहिणी में 25 राउंड गोली चलाई थी. एक व्यापारी के घर के बाहर शाम 6 बजे 25 राउंड गोली चलाई गई थी, इससे पहले पश्चिम विहार में जिम और पूर्वी दिल्ली में व्यापारी को टारगेट किया गया. वारदार का तरीका बिल्कुल एक जैसा है- पहले फोन पर धमकी फिर घर के बाहर गोली चलवाना.
