Begin typing your search above and press return to search.

Singer Adnan Sami Fraud: अदनान सामी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, 17.62 लाख नहीं लौटाने का आरोप, जानिए पूरा मामला...

Singer Adnan Sami Fraud: पाकिस्तान छोड़कर भारतीय नागरिक बने बॉलीवुड के मशहूर गायक अदनान सामी एक कानूनी मामले में बहुत बुरी तरह से फंस गए है। बता जा रहा है कि, गायक के खिलाफ 17.62 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। नीचे पढ़िए क्या है पूरा मामला...

Singer Adnan Sami Fraud: अदनान सामी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, 17.62 लाख नहीं लौटाने का आरोप, जानिए पूरा मामला...
X
By Gopal Rao

Singer Adnan Sami Fraud: मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर गायक अदनान सामी एक कानूनी विवाद में फंस गए हैं। गायक के खिलाफ 17.62 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। गायक अदनान सामी के खिलाफ धोखाधड़ी से जुड़ा ये मामला ग्वालियर का है। इसे लेकर जिला न्यायालय में एक परिवाद दायर किया गया है। नीचें जानिए पूरा मामला...

जानकारी के मुताबिक, अदनान सामी की टीम ने ग्वालियर में एक कार्यक्रम के नाम पर लाखों रुपए एडवांस लिए थे। साल 2022 में होनेवाले इस इवेंट के लिए पीड़िता लावन्या सक्सेना ने अदनान सामी की टीम से सम्पर्क किया था। इस कार्यक्रम के लिए कुल अमाउंट 33 लाख रुपये का भुगतान होना था। आपको बता दें कि, यहां मामला आज-कल का नहीं बल्कि 3 साल पुराना है। ग्वालियर में ये कार्यक्रम 27 सितंबर 2022 को होना था। लेकिन न तो कार्यक्रम हुआ और न ही रकम वापस लौटाई गई। ग्वालियर निवासी लावण्या सक्सेना ने बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए 17 लाख 62 हजार रुपए बतौर एडवांस पे किया था। एडवांस राशि मिलने के बाद ही इवेंट की डेट फाइनल की गई, लेकिन अंतिम समय में अदनान सामी ने कार्यक्रम रद्द कर दिया। टीम की ओर से कहा गया कि शो को आगे किसी और तारीख में आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि, जब आयोजकों ने बार-बार सम्पर्क कर नई तारीख मांगी या एडवांस राशि लौटाने की बात कही तो अदनान सामी की टीम ने टालमटोल शुरू कर दी। लावण्या सक्सेना का कहना है कि लंबे इंतजार के बाद भी न तो कार्यक्रम हुआ और न ही पैसे लौटाए गए। इसके बाद उन्होंने इंदरगंज थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने जिला कोर्ट में परिवारवाद (धोखाधड़ी का परिवाद) दायर किया। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस मामले को गंभीर मानते हुए इंदरगंज थाना पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। अब पुलिस को यह साफ करना होगा कि शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई और जांच की वर्तमान स्थिति क्या है। अदनान सामी के खिलाफ इस तरह की धोखाधड़ी का ये पहला मामला है। इसे लेकर फिलहाल सिंगर या उनकी टीम की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। वहीं, ग्वालियर में इस वक्त ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story