Begin typing your search above and press return to search.

Sidhu Moosewala News: दुश्मनों ने छीनी मेरी कोख...बेटे सिद्धू की याद में तड़पी उनकी मां चरण कौर, आंख से छलका आंसू...

Sidhu Moosewala News: आज से ठीक दो साल पहले 6 हमलावरों ने गोलियों से भूनकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी। उनकी मौत से न केवल उनके माता-पिता बल्कि देशभर में उनके फैंस भी अब तक इस गम से उबर नहीं पाए हैं। आज सिंगर की दूसरी बरसी है और ऐसे में अब उनके पिता ने साफ कहा है कि उनके घर कोई न आए, वो अपने परिवार के साथ बेटे को याद करना चाहते हैं।

Sidhu Moosewala News: दुश्मनों ने छीनी मेरी कोख...बेटे सिद्धू की याद में तड़पी उनकी मां चरण कौर, आंख से छलका आंसू...
X

Sidhu Moosewala

By Gopal Rao

Sidhu Moosewala News: मुंबई। आज से दो साल पहले यानी कि 29 मई 2022... ये वही मनहूस दिन है, जब देश ने एक उभरते हुए सितारे को खो दिया था। आज ही के दिन पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला को उनके गांव जवाहरके के पास गोल्डी बराड़ गैंग के लोगों ने गोलियों से भूनकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी थी। उस दौरान सिद्धू अपनी काली थार गाड़ी में जा रहे थे। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। भले ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या को आज दो साल बीत गए है, लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के बीच जिंदा है। आज भी लोग उनके गानों को बड़े ही चाव से सुनते हैं और उन्हें याद कर भावुक हो जाते हैं। जब सिद्धू मूसेवाला के फैंस का ये हाल है तो आप इससे उनके माता-पिता के हालात का अंदाजा लगा सकते हैं।

वो माता-पिता जिसने अपनी इकलौती संतान को कंधा दिया हो, उसका ये दर्द जिंदगी भर भूले नहीं भूलाया जा सकता है। ऐसे में बेटे की दूसरी बरसी पर उनकी मां एक बार फिर उन्हें याद कर तड़प उठी है। हाल ही में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने इंस्टाग्राम पर बेटे की याद में एक दिल दहला देने वाला पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़कर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी। चरण कौर ने लिखा- 'अच्छा बेटा, आज 730 दिन, 17532 घंटे, 1051902 मिनट और 63115200 सेकंड बीत गए बेटा, जब तुम घर की दहलीज से गुजरे, तो मेरी प्रार्थनाओं और प्रार्थनाओं का फल शाम होते-होते दुश्मन ने हमें पाप रहित कर दिया मेरी कोख और बेटे को छीन लिया, उसके बाद ऐसा अंधकार कि सूर्योदय की उम्मीद भी नहीं थी, लेकिन बेटे गुरु महाराज आपके विचारों और सपनों से अवगत थे, इसलिए मेरे बेटे ने मुझे फिर से आशीर्वाद दिया, बेटा, मुझे और। तुम्हारे पिता, तुम्हारा छोटा भाई, तुम्हारी उपस्थिति को हमेशा याद रखना। बेशक मैं तुम्हें शारीरिक रूप से नहीं देख सकती, लेकिन मैं तुम्हें अपने मन की आंखों से महसूस कर सकती हूं, जो मैं इन दो वर्षों से कर रही हूं, बेटा, आज बहुत कठिन दिन है, बेटा।'

बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला अपने गाने को लेकर काफी मशहूर थे। उन्होंने बेहद ही कम समय में देश में अपना नाम कर दिया था और इसके साथ ही अपनी गायिकी की दम पर कमाई भी जोरदार की थी। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उन्होंने साल 2022 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मनसा से इलेक्शन भी लड़ा था। उस समय चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति का ब्योरा दिया था। जिसके मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला की कुल संपत्ति 7,87,21,381 रुपये थी। लेकिन 28 साल की उम्र में उनकी हत्या कर दी गई। वहीं उनकी मौते के बाद उनके माता-पिता ने आईवीएफ से बेबी प्लान किया और जिसके बाद उन्हें एक बार फिर से पैरैंट्स बनने का सौभाग्य मिला है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story