Begin typing your search above and press return to search.

Sidhu Moosewala Brother: सिद्धू मूसेवाला इज बैक, छोटे भाई की पहली झलक आई सामने, बड़े भाई की तरह पगड़ी पहन...

Sidhu Moosewala Brother: सिद्धू मूसेवाला इज बैक, छोटे भाई की पहली झलक आई सामने, बड़े भाई की तरह पगड़ी पहन...

Sidhu Moosewala Brother: सिद्धू मूसेवाला इज बैक, छोटे भाई की पहली झलक आई सामने, बड़े भाई की तरह पगड़ी पहन...
X
By Gopal Rao

Sidhu Moosewala Brother: मुंबई। दिवंगत पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर को इस साल 17 मार्च, 2024 में एक बेटे का जन्म हुआ। अब, उन्होंने अपने सबसे छोटे बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। सिद्धू मूसे वाला के माता-पिता ने हाल ही में एक दिल को छू लेने वाला पल लोगों के साथ साझा किया है, जिसमें उन्होंने एक मनमोहक वीडियो में अपने नवजात बेटे का चेहरा दिखाया है।

दरअसल, सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके माता-पिता ने एक फैमिली फोटो शेयर की है जिसमें वे नन्हें शुभदीप के साथ पोज दे रहे हैं। तस्वीर में बलकौर सिंह और चरण कौर अपने छोटे बेटे शुभदीप को गोद में बैठाए हुए हैं। नन्हें शुभ ब्लू शर्ट, जीन्स और सिर पर गुलाबी रंग की पगड़ी पहने बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं। पोस्ट पर पंजाबी में कैप्शन लिखा है, "उन आंखों में एक गहराई है, जो हमारे जीवन के हर सच को समझती है, शब्दों से परे एक अनमोल रोशनी है और चेहरे की मासूमियत है, जो हमें हमेशा यह एहसास दिलाती है कि जिस चेहरे को नम आंखों से ऊपरवाले को सौंपा गया था, वह अब इस रूप में है। भगवान के आशीर्वाद और सभी भाई-बहनों की प्रार्थनाओं से सिद्धू मूसेवाला छोटे रूप में दोबारा आए हैं।"

बता दें कि, पंजाबी सिंगर व रैपर सिद्धू मूसेवाला का असल नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, जिसके तर्ज पर ही उनके छोटे भाई का नाम रखा गया है। 29 मई, 2022 को पंजाब के मनसा जिले में गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी हत्या के लगभग 22 महीने बाद सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने आईवीएफ के जरिए अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया था और उसका नाम शुभदीप ही रखा।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story