Shruti Haasan Podcast: श्रुति हासन को क्यों है जादू-टोने से लगाव? बताया धर्म का वो रूप जो सबके बस का नहीं
Shruti Haasan Podcast: नास्तिक परिवार में जन्मी अभिनेत्री श्रुति हासन अब एक ऐसे धर्म को मानती है जो काफी अलग और रहस्यमयी है। अभिनेत्री श्रुति ने अपने धर्म को लेकर खुलकर बात की है उन्होने बताया कि वो एक ऐसे धर्म को मानती है जहां किसी ईश्वर की अराधना नहीं होती बल्कि प्रकृति की पूजा होती है लेकिन वो भी एकदम अलग और अनोखे तरीके से, इस धर्म को फॉलों करना हर किसी के बस की बात नहीं है। आइए जानते हैं कि वो कौन से धर्म को फॉलो करती है।

Shruti Haasan Podcast
Shruti Haasan Podcast: नास्तिक परिवार में जन्मी अभिनेत्री श्रुति हासन अब एक ऐसे धर्म को मानती है जो काफी अलग और रहस्यमयी है। अभिनेत्री श्रुति ने अपने धर्म को लेकर खुलकर बात की है उन्होने बताया कि वो एक ऐसे धर्म को मानती है जहां किसी ईश्वर की अराधना नहीं होती बल्कि प्रकृति की पूजा होती है लेकिन वो भी एकदम अलग और अनोखे तरीके से, इस धर्म को फॉलों करना हर किसी के बस की बात नहीं है। आइए जानते हैं कि वो कौन से धर्म को फॉलो करती है।
बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में बड़ा नाम कमाने वाली अभिनेत्री श्रुति हासन ने अपनी निजी जिंदगी और अपने धर्म को लेकर बात की है उन्होने एक पॉडकास्ट में ये बताया है कि वे कौन से धर्म को फॉलो करती है। अभिनेत्री ने यह भी बताया कि वह एक नास्तिक परिवार में जन्मी है उनके पिता कला को ही धर्म मानते हैं। उनके पिता कमल हासन और मां सारिका दोनों ही नास्तिक हैं और धार्मिक कार्यों से दूर रहते हैं।
श्रुति ने कहा कि उनके घर में भगवान की पूजा नहीं होती थी, ना ही मंदिर जाना या कोई धार्मिक अनुष्ठान। यहां तक कि अगर वो एस्ट्रोलॉजी पर भी कुछ बोलती हैं तो उनके पिता नाराज हो जाते हैं। उन्होंने कहा अगर मैंने पापा से एस्ट्रोलॉजी की बात की तो वो मुझे घर से बाहर निकाल देंगे।
चोरी-छुपे चर्च जाती थीं श्रुति-
श्रुति बताती हैं कि बचपन में जब आसपास के घरों में पूजा-पाठ होते देखती थीं, तो उनके मन में भी ईश्वर और आध्यात्मिकता को लेकर जिज्ञासा होती थी। इसी वजह से वो चोरी-छुपे चर्च जाया करती थीं ताकि उस माहौल को महसूस कर सकें।
अब करती हैं 'विक्का' धर्म को फॉलो-
अब श्रुति हासन एक अलग राह पर हैं। उन्होंने बताया कि वह विक्का नामक धर्म को मानती हैं। यह धर्म प्रकृति की पूजा, स्त्री शक्ति और आत्मिक ऊर्जा को महत्व देता है। विक्का को एक तरह का पगन धर्म भी माना जाता है जिसमें जादू-टोना और प्राकृतिक शक्तियों से जुड़ाव होता है। श्रुति कहती हैं मुझे लगता है कि मेरे पूर्वजों की स्त्री शक्ति का मुझ तक पहुंचना ही मुझे विक्का की ओर लेकर गया। ये कोई डरावना जादू-टोना नहीं, बल्कि आत्म-बल, प्रकृति और स्त्री शक्ति में विश्वास रखने वाला आध्यात्मिक रास्ता है उन्होंने एक दिलचस्प बात भी कही कि हम उन चुड़ैलों की पोतियां हैं, जिन्हें तुम जला नहीं सके। इस वाक्य से उनका मतलब था कि मजबूत और स्वतंत्र विचारों वाली महिलाएं अब अपनी पहचान बना रही हैं और कोई उन्हें दबा नहीं सकता।
क्या होता है विक्का धर्म?
विक्का एक आधुनिक आध्यात्मिक परंपरा है जो प्राकृतिक शक्तियों, चंद्रमा-तारों, चार तत्वों और स्त्री-पुरुष ऊर्जा के संतुलन में विश्वास रखती है। इसमें पूजा किसी मंदिर में नहीं, बल्कि खुले आसमान के नीचे, पेड़ों, नदियों और चंद्रमा के नीचे की जाती है। इसमें सही कर्म करने और दूसरों को नुकसान न पहुंचाने पर जोर दिया जाता है।
कमल हासन को क्यों नहीं पसंद ये बातें?
श्रुति के मुताबिक उनके पिता कमल हासन सिर्फ कला को ही धर्म मानते हैं और किसी भी धार्मिक मान्यता से दूर रहते हैं। यही वजह है कि वो घर में इन विषयों पर कोई चर्चा नहीं होने देते।
