Shivangi Verma-Govind Namdev Relation: 71 साल के एक्टर को दिल दे बैठी 30 साल की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, मचा बवाल तो अभिनेता बोला- ये तो...
Shivangi Verma-Govind Namdev Relation: 71 साल के एक्टर को दिल दे बैठी 30 साल की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, मचा बवाल तो अभिनेता बोला- ये तो...
Shivangi Verma-Govind Namdev Relation: मुंबई। 'सत्या', 'सिंघम', 'वॉन्टेड' और 'ओ माई गॉड 2' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी के लिए मशहूर बॉलीवुड के एक्टर गोविंद नामदेव इस वक्त खूब चर्चाओं में छाए हुए हैं। 71 साल के एक्टर गोविंद नामदेव का नाम अपने से 40 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है। खबर है कि दोनों रिलेशनशिप हैं, जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी। तो आइए जानते है कौन है ये खूबसूरत एक्ट्रेस...
दरअसल, बॉलीवुड के 71 साल के मशहूर एक्टर गोविंद नामदेव का नाम जिस एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा रहा वो और कोई नही, एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा है, जी हां, एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप की खबरों को उस वक्त हवा दे दी, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर 71 वर्षीय अभिनेता के साथ खुद की एक फोटो पोस्ट की। साथ ही कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा, जिसने रिलेशनशिप की अटकलों ने जोर पकड़ लिया।
शिवांगी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर लिखा- "प्यार की ना तो कोई उम्र होती है और ना ही कोई सीमा..." इससे कई लोगों को लगा कि वह गोविंद नामदेव के साथ रोमांटिक रूप से जुड़ी हुई हैं। इस पोस्ट ने तुरंत ध्यान खींचा, जिसके बाद दोनों के बीच उम्र के अंतर की चर्चाएं शुरू हो गईं। वही गोविंद और शिवांगी के बीच कथित रिश्ते पर ऑनलाइन यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने गोविंद और शिवांगी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यहां तक की लोगों ने एक्ट्रेस को गोल्ड डिगर कर करार कर दिया। हालांकि अब एक्टर गोविंद ने डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ दी और लोगों की गलतफहमी दूर कर दी है।
बता दें कि, गोविंद नामदेव ने फोटो को फिर से शेयर करते हुए जवाब दिया और बताया कि उनका रिश्ता पूरी तरह से पेशेवर था। उन्होंने लिखा कि ये रियल लाइफ लव नहीं, रील लाइफ लव है जनाब। उन्होंने खुलासा किया कि वे इंदौर में एक फिल्म पर काम कर रहे थे, वहीं की ये फोटो है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा-"एक फिल्म है 'गौरीशंकर गौहरगंज वाले', जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं। ये उसी फिल्म की कहानी है। इसमें एक बूढ़े आदमी को एक युवा अभिनेत्री से प्यार हो जाता है।
जहां तक व्यक्तित्व रूप से मुझे कोई युवा-बूढ़े से प्यार हो जाए, ये इस जन्म में तो संभव है नहीं। मेरी सुधा,सांसें है मेरी!" वहीं शिवांगी वर्मा ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में उनका किरदार उनके असल जीवन से काफी अलग है। उन्होंने अपने किरदार को बेहतर ढंग से समझने के लिए निर्देशक और लेखक से चर्चा करके इस भूमिका के लिए तैयारी की।
कौन है एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा:- 24 अगस्त 1994 को दिल्ली में जन्मी शिवांगी ने अपनी स्कूली शिक्षा रयान इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की और दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की। उन्होंने 2013 में 'नच बलिए सीजन 6' से अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की और 'हमारी सिस्टर दीदी' और 'छोटी सरदारनी' जैसे शो में नजर आईं। शिवांगी ने 'हमारी सिस्टर दीदी' में 'मेहर' की भूमिका के लिए ध्यान आकर्षित किया। उनके हालिया काम में 'तेरा इश्क मेरा फितूर' में बोल्ड सीन शामिल हैं, जो 'अतरंगी' पर टेलिकास्ट हुआ।