
गिरते गिरते बचीं एक्ट्रेस - शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी की ड्रेस अचानक पैर में फंस जाती है और वो आगे की ओर बढ़ने लगती हैं. लेकिन जैसे ही वो आगे की ओर बढ़ने लगती हैं तो उनकी लंबी सी गाउन जो कि पैर में फंस चुकी है उन्हें आगे बढ़ने से रोकती है. ऐसे में शिल्पा हड़बड़ा जाती हैं और चलते चलते गिरने से बचती हैं. हालांकि वीडियो के आखिर में आप देखेंगे कि शिल्पा पैर में फंसी ड्रेस को ठीक करती हैं और आगे की ओर बढ़ जाती हैं. शिल्पा शेट्टी ने अपनी खूबसूरती के साथ ही अपने दिलकश अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। वहीं जब मीडिया से बातचीत के बाद शिल्पा इवेंट के लिए अंदर जा रही थीं, तब पैर में गाउन फंसने की वजह से वो गिरने वाली थीं, लेकिन उन्होंने अपने आप को संभाल लिया।
इससे पहले सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो वायरल हुआ था. दरअसल शिल्पा शेट्टी शूटिंग के लिए कुछ दिनों पहले फिल्म सिटी पहुंची थीं. पैपराजी को देखकर इस दौरान शिल्पा शेट्टी खूब पोज देती हुई दिखाई दी थीं. वहीं कुछ आवारा कुत्ते भी शिल्पा शेट्टी के पास भी पहुंचे थे. शिल्पा जिन्हें देखकर मजेदार पोज दे रही थीं. शिल्पा शेट्टी का मजेदार एक्सप्रेशन्स खूब कैमरे में कैद हुआ था.
