Begin typing your search above and press return to search.

Shefali Jariwala Passed Away: 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन, 42 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर

Shefali Jariwala Passed Away: शेफाली जरीवाला का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।

Shefali Jariwala Passed Away: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन, 42 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर
X
By Ragib Asim

Shefali Jariwala Passed Away: कांटा लगा जैसे आइकॉनिक म्यूजिक वीडियो से घर-घर में मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद 42 वर्षीय अभिनेत्री को मुंबई के अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह दुखद घटना अंधेरी लोखंडवाला इलाके की है, जहां शेफाली अपने पति पराग त्यागी के साथ रहती थीं।

परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, तकरीबन सुबह 11 बजे शेफाली को सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। पराग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि शेफाली को अस्पताल पहुंचने से पहले ही दिल का दौरा पड़ा था और उनकी मौत हो चुकी थी।

पोस्टमार्टम जारी

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार विकी लालवानी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेफाली के निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर विजय लुल्ला से बात करने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टर ने कोई बयान देने से इनकार कर दिया। हालांकि, डॉ. सुशांत नामक एक अन्य चिकित्सक ने शेफाली की मौत की पुष्टि की है। वर्तमान में अभिनेत्री का शव कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस भी मामले की औपचारिक जांच कर रही है, हालांकि किसी आपराधिक एंगल की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

‘कांटा लगा’ से रातोंरात बनी थीं स्टार

शेफाली जरीवाला का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। साल 2002 में आए ‘कांटा लगा’ रीमिक्स म्यूजिक वीडियो ने उन्हें एक झटके में सुपरस्टार बना दिया। वह हर युवा दिल की धड़कन बन गईं और लोग उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ कहकर बुलाने लगे। हालांकि उस दौर में वीडियो को लेकर विवाद भी हुए, लेकिन शेफाली की पॉपुलैरिटी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

बिग बॉस से मिली थी नयी पहचान

म्यूजिक वीडियो के बाद उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया और अपनी स्पष्ट सोच और मजबूत व्यक्तित्व के कारण दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके शांत व्यवहार और बेबाक बोल ने उन्हें शो में खास पहचान दिलाई थी।

बॉलीवुड और फैन्स में शोक की लहर

शेफाली के अचानक निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कई सेलेब्स ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए पोस्ट साझा किए हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story