Begin typing your search above and press return to search.

Shefali Jariwala Biography Hindi: कॉलेज में पढ़ाई करते हुए बन गई थी मॉडल, कौन है शेफाली के पति, कैसा रहा उनका करियर, जानिए उनके बारें में सब कुछ

Shefali Jariwala Biography Hindi: शेफाली जरीवाला एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और बेहतरिन डांसर थी। शेफाली को सुपरहिट म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से प्रसिद्धि मिली और इस वीडियों के बाद से शेफाली का नाम घर घर पहचाना जाने लगा। आइए जानते हैं कि कैसी रही उनकी कहानी-

Shefali Jariwala Biography Hindi: कॉलेज में पढ़ाई करते हुए बन गई थी मॉडल, कौन थे शेफाली के पति, कैसा रहा उनका करियर, जानिए उनके बारें में सब कुछ
X

Shefali Jariwala Biography Hindi

By Supriya Pandey

Shefali Jariwala Biography Hindi: शेफाली जरीवाला एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और बेहतरिन डांसर थी। शेफाली को सुपरहिट म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से प्रसिद्धि मिली और इस वीडियों के बाद से शेफाली का नाम घर घर पहचाना जाने लगा। आइए जानते हैं कि कैसी रही उनकी कहानी-

कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग पर फोकस-

शेफाली का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ। उन्होने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही शेफाली ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और कॉलेज के दिनों में कई डांस कॉम्पिटिशन भी जीते। शेफाली को बचपन से ही डांस स्विमिंग और ट्रैवलिंग का खास शौक था।

कांटा लगा गाने से की करियर की शुरूआत-

शेफाली ने कांटा लगा गाने से अपने करियर की शुरूआत की थी और भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के इतिहास में ये गाना एक मील का पत्थर बन गया। शेफाली के बोल्ड लुक और शानदार आत्मविश्वास ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस म्यूजिक वीडियो के बाद उन्होने कई विज्ञापनों और फिल्मों में काम किया।

मुझसे शादी करोगी में किया काम-

शेफाली ने सलमान खान और अक्षय कुमार स्टारर मुझसे शादी करोगी फिल्म में काम किया हालांकि इस फिल्म में उनका छोटा ही रोल था फिर भी इस खास रोल के लिए भी उनकी खूब तारीफें हुई थी। नच बलिए के सीजन 5 और 7 में पति पराग त्यागी के साथ बेहतर काम किया। बिग बॉस 13 में शेफाली को वाइल्ड कार्ड में एंट्री मिली जहां उनके आत्म संयम की खूब सराहना हुई।

गंभीर बीमारी से जूझ रही थी शेफाली-

15 साल की उम्र से ही शेफाली मिर्गी की बीमारी से जूझ रही थी। तनाव और चिंता की वजह से कई बार उनके स्वास्थ पर गंभीर प्रभाव पड़ा लेकिन शेफाली ने हार नहीं मानी और योग मेडिटेशन के जरिए खुद को स्वस्थ रखने की कोशिश की।

निजी जिंदगी भी थी चर्चा में-

शेफाली की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही। 2004 में उनकी पहली शादी हरमीत सिंह जो मीट ब्रदर्स के नाम से मशहूर थे उनके साथ हुई और उनका रिश्ता 2009 में खत्म हुआ शेफाली ने हरमीत पर घरेलु हिंसा के आरोप भी लगाए थे। शेफाली की दूसरी शादी अभिनेता पराग त्यागी से हुई और उनका यह रिश्ता काफी मजबूत रहा दोनो की जोड़ी खूब सराही गई।

सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रही शेफाली-

शेफाली जरीवाला अपनी फिटनेस की वजह से जानी जाती थी और सोशल मीडिया पर भी वे अपने फिटनेस, फैशन और नारी सशक्तिकरण से जुड़े कई मुद्दे साझा करती थी। अपने अनुभवों के जरिए उन्होने कई महिलाओं को प्रेरित भी किया।

Next Story