Shahrukh Khan News: शाहरुख के घर में सीढ़ी लगाकर की गई रेकी, सामने आया CCTV फुटेज...
Shahrukh Khan News: शाहरुख के घर में सीढ़ी लगाकर की गई रेकी, सामने आया CCTV फुटेज...

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan News: मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए अटैक से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच हलचल मची हुई है. इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के घर की रेकी गई है. पुलिस को शक है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला व्यक्ति ही शाहरुख खान के बंगले पर रेकी करने वाला हो सकता है.
मीडिया खबर के मुताबिक, 14 जनवरी को किसी अनजान शख्स ने शाहरुख खान के घर की रेकी की. शाहरुख खान के घर मन्नत के पास स्थित रिट्रीट हाउस के पीछे की तरफ 6 से 8 फीट लंबी लोहे की सीढ़ी लगाकर घर के अंदर देखने की कोशिश की जा रही थी. पुलिस को शक है कि शाहरुख खान के घर रेकी करने वाला व्यक्ति वही है, जिसने सैफ अली खान पर हमला किया था. क्योंकि शाहरुख खान के घर के पास लगे सीसीटीवी की फुटेज पुलिस के हाथ लगी है. इस फुटेज में दिखने वाले व्यक्ति की कद काठी और बॉडी स्ट्रक्चर उस सीसीटीवी वाले शख्स से मेल खाता है, जो पुलिस ने सैफ अली खान के बिल्डिंग को सीढ़ियों से बरामद किया था.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को शक है कि वो व्यक्ति अकेला नहीं हो सकता. क्योंकि जिस लोहे की सीढ़ी का इस्तेमाल रेकी करने के लिए किया गया था उसे किसी अकेले इंसान के बस का नहीं है उठा पाना. उसे उठाने के लिए कम से कम दो से तीन लोगों की जरूरत होगी. 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हमले के बाद पुलिस की एक टीम दोबारा शाहरुख खान के घर गई थी. ये टीम इस मामले की छानबीन कर रही थी. हालांकि इसे लेकर शाहरुख खान की तरफ से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी छानबीन कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस सीढ़ी का इस्तेमाल किया गया उसकी चोरी की कोई रिपोर्ट कहीं दर्ज है या नहीं.
बता दें कि, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. गुरुवार को पुलिस की टीम एक्टर के घर पहुंची थीं, जहां उनके घर के सभी स्टाफ मेंबर्स से पूछताछ की गई. सैफ की महिला स्टाफ को पुलिस अपने साथ थाने लेकर गए थी, जहां उससे पूरे मामले को लेकर पूछताछ हुई. ये वही महिला स्टाफ थी, जिसने चोर को देखने के बाद शोर मचाया और फिर सैफ अली खान कमरे में आए थे. सैफ ने चोर का सामना किया और उसके चाकू मारने से घायल हो गए. मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान भर्ती हैं. 16 जनवरी को उनकी सर्जरी हुई थी. अब एक्टर खतरे से बाहर हैं. मुंबई के डीसीपी का कहना है कि जिस शख्स को पुलिस स्टेशन लाया गया हैं वह हाउस ब्रेकिंग का आरोपी है. उसपर पहले भी हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. सैफ पर हमले के बाद मुंबई पुलिस संदिग्ध की धरपकड़ में लगी हुई थी. आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई थी. हमले के बाद आरोपी बांद्रा स्टेशन पर दिखाई दिया है. इस मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस की 35 टीमें गई हैं. इसमें 15 टीमें मुंबई क्राइम ब्रांच और 20 मुंबई लोकल पुलिस की हैं.