Shahrukh Khan News: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए शाहरुख खान, चार्टर्ड प्लेन से मुंबई होंगे रवाना, जानिए...
Shahrukh Khan News: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए शाहरुख खान, चार्टर्ड प्लेन से मुंबई होंगे रवाना, जानिए...

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan News: मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के फैंस के लिए एक बेहद अच्छी खबर आई है. किंग खान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक्टर को डीहाइड्रेशन की वजह से कल (बुधवार) दोपहर में अस्पताल में एडमिट कराया गया था. शाहरुख अहमदाबाद की केडी हॉस्पिटल में एडमिट थे. अब बताया जा रहा है कि एक्टर की सेहत में सुधार है. डिस्चार्ज के बाद शाहरुख मुंबई पहुंच चुके हैं.
शाहरुख खान की हेल्थ को लेकर हाल ही में उनकी मैनेजर पूजा डडलानी ने अपडेट दिया था. किंग खान की मैनेजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा था कि शाहरुख की तबीयत अब पहले से काफी हद तक बेहतर है. पूजा ने लिखा-मैं मिस्टर खान के सभी वेल विशर्स और फैन्स से ये बात कहना चाहती हूं कि उनकी तबीयत पहले से अच्छी है. आप सभी के प्यार, प्रार्थनाएं और कन्सर्न के लिए शुक्रिया.
शाहरुख खान के फैंस को उस समय सदमा लग गया था जब खबर आई कि वो अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. शाहरुख 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और हैदराबाद सरराइजर्स (HR) के बीच हो रहा मैच देख रहे थे. शाहरुख इस मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए दो दिन से अहमदाबाद में ही रहे. एक्टर ने KKR की जीत को खिलाड़ियों के साथ सेलिब्रेट भी किया. फुल जोश में वो मैदान में भी उतरे, लेकिन गर्मी की वजह से उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई. एक्टर डीहाइड्रेशन का शिकार हो गए.
शाहरुख स्टेडियम से तो ठीक ठाक निकले लेकिन फिर उनकी हालत बिगड़ गई. इसके बाद शाहरुख को अस्पताल में भर्ती कराया गया. शाहरुख 24 घंटे अस्पताल में एडमिट रहे. अब उनकी सेहत ठीक बताई जा रही हैं. शाहरुख के साथ पत्नी गौरी खान और बिजनेस पार्टनर एक्ट्रेस जूही चावला भी मौजूद रहीं. बीते दिन जूही ने शाहरुख का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था कि उनकी हालत बेहतर है. फैंस चिंता ना करें. सभी की दुआओं का शुक्रिया. एक्टर की बिगड़ी हालत देख फैंस बेहद चिंतिंत हो गए थे, उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे.
आपको बता दें, एक्टर पहले भी कई बार मेडिकल इमरजेंसी के दौर से गुजर चुके हैं. शाहरुख ने हर बार हिम्मत से वापसी की है. इस बीच एक्टर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा था जहां वो दिव्यांग फैन से मिलते जुलते दिखे थे. दावा किया गया है कि ये वीडियो उस वक्त का है जब शाहरुख तबीयत नासाज लगने के कारण स्टेडियम से बाहर आ रहे थे. शाहरुख ने व्हीलचेयर पर बैठे फैन से हाथ मिलाया, गले लगे उसे हाथ जोड़कर नमस्ते किया और हालचाल पूछा. ये वीडियो देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थके. शाहरुख का ये डाउन-टू-अर्थ जेस्चर देख फैंस ने कहा- ये है रियल किंग. तबीयत खराब के बावजूद मिलने रुके.