Begin typing your search above and press return to search.

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान बेचेंगे शराब!, दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के साथ हुई डील...

NPG News

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान बेचेंगे शराब!, दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के साथ हुई डील...
X
By NPG News

मुंबई I बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान अब जल्द ही आपको देश में विदेशी शराब बेचते नजर आने वाले हैं। उन्होंने कारोबार जगत में एंट्री लेते हुए इसके लिए दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी AB InBev की इंडियन यूनिट के साथ करार किया है। बता दें ये कंपनी बडवाइजर और Corona जैसे बीयर ब्रांड्स का डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग करती है।

मीडिया खबर के अनुसार, अब इसकी शुरुआत के लिए आर्यन खान ने यूरोप बेस्ड बिजनेस पार्टनर बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा के साथ अल्ट्रा-प्रीमियम वोडका ब्रांड डायवोल (D'Yavol) लॉन्च करने जा रहे हैं। जिसे देश में AB InBev द्वारा बेचा और वितरित किया जाएगा। ईटी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान ने बताया कि उन्हें लगता है कि वो युवाओं की मानसिकता को समझते हैं। भारतीय बाजार में अभी विकास की बहुत गुंजाइश है। उन्होंने बताया कि अगले साल की शुरुआत में बेवरेज कंपनी के जरिए व्हिस्की और रम जैसी ब्राउन स्पिरिट लॉन्च की जाएगी। तीनों की शुरुआत में एक प्रीमियम वोदका ब्रांड लॉन्च करने और बाद में ब्राउन स्पिरिट मार्केट में विस्तार करने की योजना है। आर्यन खान और उनके बिजनस पार्टनर आने वाले समय में कई और प्रोडक्ट भी मार्केट में लेकर आएंगे। वहीं पुराने प्रोडक्ट को और बढ़ाया जाएगा। साल 2023 में स्लैब अपने वोदका ब्रांड को एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के अन्य बाजारों में भी ले जाएगा। वह अपने बिजनस पार्टनरों के साथ साल 2018 में जर्मनी में मिले थे। इस दौरान उन्होंने भारत में आने वाले समय में लग्जरी प्रोडक्ट और सेवाओं की शुरुआत करने के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने सोचा की ये एक बड़ा मौका है। बिजनस में अवसर बहुत जरूरी होते हैं। इस बिजनस के बारे में प्लान तैयार करने के चार साल बाद अब प्रोलैंड से लाया जा रहा प्रीमियम वोडका डायवोल महाराष्ट्र और गोवा में उपलब्ध है। डायवोल का मतलब शैतान होता है। महाराष्ट्र में यह 5 हजार रुपये और गोवा में 4 हजार रुपये में उपलब्ध है। अब आने वाले समय में जल्द ही यह ब्रांड दिल्ली और उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के बड़े शहरों में उपलब्ध होगा।


Next Story