Begin typing your search above and press return to search.
Shah Rukh Khan Stylish List 2025: फैशन की दुनिया के भी बादशाह बने शाहरुख खान, हॉलीवुड स्टार्स को भी छोड़ा पीछे
Shah Rukh Khan Stylish List 2025: Shah Rukh Khan को न्यूयॉर्क टाइम्स की 2025 की दुनिया के 67 सबसे स्टाइलिश सितारों की लिस्ट में शामिल किया गया। मेट गाला में सब्यसाची के डिजाइन में बिखेरा था जलवा।

मुंबई | 10 दिसंबर 2025। शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सिर्फ बॉक्स ऑफिस के ही नहीं, बल्कि ग्लोबल फैशन की दुनिया के भी बादशाह हैं। दुनिया के सबसे प्रभावशाली ग्लोबल फैशन प्लेटफॉर्म और न्यूयॉर्क टाइम्स की प्रतिष्ठित सूची में शाहरुख खान को साल 2025 के दुनिया के 67 सबसे स्टाइलिश सितारों में शामिल किया गया है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में हॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां भी शाहरुख से पीछे रह गईं। इस उपलब्धि के बाद किंग खान के फैंस में जबरदस्त जश्न का माहौल है।
न्यूयॉर्क टाइम्स की ग्लोबल स्टाइल लिस्ट में शाहरुख
साल 2025 की इस विशेष सूची में हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस, चर्चित पॉप स्टार सब्रीना कारपेंटर और रैपर ए$एपी रॉकी जैसे दिग्गज नाम भी शामिल हैं, लेकिन शाहरुख खान की एंट्री ने इस लिस्ट को भारतीय दर्शकों के लिए ऐतिहासिक बना दिया है। 60 साल की उम्र में भी शाहरुख ने यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और उनका स्टाइल आज भी दुनियाभर के युवाओं के लिए ट्रेंडसेटर बना हुआ है।
मेट गाला 2025 में सब्यसाची के डिजाइन में बिखेरा जलवा
शाहरुख खान के इस ग्लोबल स्टाइल आइकन बनने की सबसे बड़ी वजह उनका साल 2025 में हुआ मेट गाला डेब्यू माना जा रहा है। न्यूयॉर्क में आयोजित इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट में शाहरुख ने पहली बार शिरकत की थी। उनका यह शानदार लुक मशहूर भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया था। ब्लैक थीम पर आधारित उनके शाही और एलिगेंट आउटफिट ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया और फैशन क्रिटिक्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। मेट गाला में उनके लुक को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त चर्चा हुई और सोशल मीडिया पर उनके फोटो वायरल हो गए थे।
भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल
यह सूची उन हस्तियों के सम्मान में तैयार की जाती है, जिन्होंने अपने अनोखे फैशन सेंस, आत्मविश्वास और ग्लोबल इम्पैक्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। शाहरुख खान का इस लिस्ट में शामिल होना न केवल उनके व्यक्तिगत करियर के लिए बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह पूरे भारतीय सिनेमा के लिए भी गर्व की बात है। फैशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि शाहरुख ने भारतीय स्टाइल को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर नई पहचान दिलाई है।
फैशन आइकन के रूप में भी किंग खान का जलवा कायम
शाहरुख खान लंबे समय से अपने क्लासिक सूट्स, स्टाइलिश जैकेट्स और दमदार पर्सनालिटी के लिए जाने जाते रहे हैं। चाहे रेड कारपेट हो, अवॉर्ड शो हो या इंटरनेशनल फैशन इवेंट, उनका अंदाज हमेशा खास रहता है। इस नई उपलब्धि ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि किंग खान सिर्फ फिल्मों के ही नहीं, बल्कि फैशन की दुनिया के भी बेताज बादशाह हैं।
Next Story
