Begin typing your search above and press return to search.

Sex Education Season 4: सेक्स एजुकेशन का आखिरी सीजन 4 हुआ रिलीज, यहां देखिए रोमांस से भरपूर टीजर...

Sex Education Season 4 Teaser

Sex Education Season 4: सेक्स एजुकेशन का आखिरी सीजन 4 हुआ रिलीज, यहां देखिए रोमांस से भरपूर टीजर...
X
By Gopal Rao

Sex Education Season 4 : मुंबई। नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज़ "सेक्स एजुकेशन" अपने चौथे सीजन के साथ वापस आ गई है।

बता दें, ये इस सीरीज का आखिरी सीजन होगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सीजन 4 की प्रीमियर डेट के साथ एक टीजर भी रिलीज किया है, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। सेक्स एजुकेशन सीजन 4 का प्रीमियर 21 सितंबर को हुआ। ब्रिटिश एक्टर आसा बटरफ़ील्ड और एम्मा मैके ने सीजन के नए सीज़न में अपने किरदार ओटिस मिलबर्न और मेव विली को दोहराया है। सेक्स एजुकेशन वेब सीरीज, जनवरी 2019 में अपने पहले सीज़न के साथ शुरू हुआ, जहां हमें मूरडेल सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स की जिंदगी को दिखाया गया.. किस तरह वो अलग अलग पर्सनल परेशानियों से जूझते हैं, जो अक्सर यौन अंतरंगता से संबंधित होती हैं। यहां देखिए वीडियो...

दरअसल, सीरीज का दूसरा सीजन जनवरी 2020 और तीसरा सीजन सितंबर 2021 में आया था। उसके बाद से ही इसके चौथे सीजन का इंतजार किया जा रहा था। सीज़न 4 को मूरडेल सेकेंडरी के बंद होने के बाद सेट किया गया है। और अब ओटिस और एरिक को एक नई सीमा का सामना करना पड़ता है.. कैवेंडिश सिक्स्थ फॉर्म कॉलेज में उनका पहला दिन।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story