Seema Haider News: फिर मां बनने वाली है सीमा हैदर? जानिए अब कितने बच्चों के पिता बनेंगे सचिन
Seema Haider News: फिर मां बनने वाली है सीमा हैदर? जानिए अब कितने बच्चों के पिता बनेंगे सचिन

Seema Haider News: नोएडा। जब से पाकिस्तान की बॉर्डर पार करके सीमा हैदर आई हैं, तब से वो अक्सर सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. अब ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा गांव में सीमा और सचिन मीना का नया घर बन रहा है, जहां सीमा इस नए घर का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर डालती रहती हैं लेकिन अब सीमा का एक और नया वीडियो सामने आया है. जिसमें वो फिर मां बनने की हिंट दें रही है. तो आइए जानते है अब सचिन कितने बच्चों के पिता बने जा रहे है...
वायरल हो रह ये वीडियो में सीमा घर के पास एक पतली गली से होकर गुजरती हैं. उनके साथ उनकी बेटियां भी हैं. इस बीच सीमा अपनी एक बेटी से बतिया रही हैं. तभी सीमा कहती हैं कि दोस्तों ये मेरी 4 बेटियां हैं और एक लड़का है, तभी बेटी टोकते हुए कहती है कि 5 नहीं अब तो 6 होंगे. तभी सीमा बेटी का मुंह बंद कराकर जोर से हंस देती हैं. नीचें देखिए वीडियो...
बता दें कि, सीमा बेटी को बीच में रोकते हुए कहती हैं कि नहीं एक बेटा है और 4 बेटियां हैं. सीमा इसके बाद हंसती रहती हैं, तभी बेटी ने फिर कहा कि 5 यहां हैं और छठवां तो वहां है, सीमा हैदर के पेट की ओर इशारा करते हुए. सीमा हैदर फिर बेटी को रोकती हैं और जोर से हंसती हैं. सीमा इसके बाद अपनी सबसो छोटी बेटी मुन्नी को पुचकारते हुए दिखती हैं. हालांकि इस हिंट के बाद लोग भी कमेंट बॉक्स में पूछने लगे कि क्या सच में सीमा मां बनने वाली हैं? हालांकि सीमा ने इसे आधिकारिक नहीं किया है और कोई बयान अपने सामने से नहीं दिया है.
