Begin typing your search above and press return to search.

Seema Haider Film 'Karachi To Noida': सीमा हैदर और सचिन की मूवी का ​​​थीम सॉन्ग लॉन्च, यहां देखें दोनों की लव स्टोरी का वायरल VIDEO...

Seema Haider Film Karachi To Noida: सीमा हैदर और सचिन की मूवी का ​​​थीम सॉन्ग लॉन्च, यहां देखें दोनों की लव स्टोरी का वायरल VIDEO...
X
By Gopal Rao

Seema Haider Film 'Karachi To Noida': नईदिल्ली। प्यार के खातिर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब पूरे देश में जाना माना नाम बन चुकी हैं। उन्हें ऑनलाइन गेम 'पबजी' खेलते हुए भारत के सचिन मीणा से प्यार हो गया। सीमा सरहद के पार थीं, लेकिन अपने प्यार के लिए वो पति को छोड़कर नेपाल के रास्ते होते हुए ग्रेटर नोएडा आ गईं। उनके साथ चार बच्चे भी आए। सीमा की लव स्टोरी के बारे में जैसे ही सबको पता चला, हंगामा मच गया। हर तरफ सीमा और सचिन छाए रहे। अब इन पर फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम है- 'कराची टू नोएडा'। यह फिल्म अमित जानी नाम के टू नोड्यूसर बना रहे हैं। जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सीमा का टोल फरहीन फलक निभा रही हैं। रविवार को इस फिल्म का थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया।

दरअसल, 'कराची टू नोएडा' फिल्म के थीम सॉन्ग का नाम 'चल पड़े हैं हम' है। मीडिया खबर के मुताबिक, फिल्म का थीम सॉन्ग 500 से अधिक म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है। वहीं प्रोड्यूसर अमित जानी ने बताया कि इस फिल्म के ऑडिशन के लिए पचास से अधिक मॉडल, एक्टर और एक्ट्रेस आए थे। उन्होंने अपने एक्स (पहले ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट के मुताबिक, दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में यह थीम सॉन्ग लॉन्च हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े पर्दे पर 'चल पड़े हैं हम' का स्क्रीनिंग हो रहा है। वहीं दर्शक तालियां बजाते हुए भी नजर आ रहे हैं। देखिए ये वीडियो...

'कराची टू नोएडा' फिल्म में सीमा का रोल मॉडल फरहीन निभा रही हैं। उनके ऑडिशन का वीडियो वायरल हो गया था। सोशल मीडिया पर फरहीन का लुक देखकर लोग हैरान हो गए थे। वो बिलकुल सीमा हैदर जैसी दिखती हैं। हैरानी की बात तो यह है कि एक्टिंग के दौरान उनकी आवाज और अंदाज भी सेम टू सेम सीमा से मिलती है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story