देखें PHOTOS: राजकुमार राव और पत्रलेखा की हुई शादी, मांग में सिन्दूर भरते दिए दिखाई... यहां देखिए शादी की पहली तस्वीर...

मुंबई 15 नवंबर 2021 I बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर राजकुमार राव अपनी लॉग्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. हाल ही में दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है. हर तरफ राजकुमार और पत्रलेखा की शादी को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं, राजकुमार के बारे में तो हर कोई जानता है, कि कैसे उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की, कितना स्ट्रगल किया लेकिन कम ही लोग हैं जो पत्रलेखा के बारे में जानते हैं. आज इस खास पेशकश में हम आपको राजकुमार राव की नई नवैली दुल्हन पत्रलेखा के बारे में बताने वाले हैं. FTII की एक एक्स स्टूडेंट, अन्विता पॉल, जिन्हें हम पत्रलेखा के नाम से बेहतर जानते हैं, पत्रलेखा पॉल का जन्म साल 1990 में मेघालय के शिलांग में हुआ था. उनके पिता एक चार्टेड ऑकउंटैंट थे, जो हमेशा चाहते थे कि पत्रलेखा भी इसी प्रोफेशन में अपना करियर बनाए. पत्रलेखा की मां एक हाउस वाइफ थीं. उनके एक भाई है जिसका नाम अग्निश पॉल हैं. पत्रलेखा को एक्टिंग में दिलचस्पी थी, वो एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिए वो मुंबई आ गईं. उन्होंने खुद को FTII में नामांकित कर लिया. इस तरह उनका फिल्मी करियर शुरू हुआ.
11 साल का प्यार
राजकुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आखिरकार 11 साल की दोस्ती, प्यार, रोमांस और मस्ती के बाद... मैंने अपनी सबकुछ के साथ शादी कर ली है। मेरे सोलमेट, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी परिवार। आज मेरे लिए तुम्हारे पति कहलाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है। हमेशा और उसके बाद के लिए भी' एक फोटो में राजकुमार राव पत्रलेखा की मांग में सिन्दूर भरते दिखाई दे रहे हैं. राजकुमार राव और पत्रलेखा की लवस्टोरी भी बेहद दिलचस्प हैं. उन्होंने पत्रलेखा को पहली बार एक विज्ञापन में देखा था, तभी से वो उनसे मिलना चाहते थे. जिसके बाद दोनों की पहली बार मुलाकात फिल्म सिटीलाइट के दौरान हुई.
पत्रलेखा ने लिखा खास संदेश
राजकुमार की होने के बाद पत्रलेखा ने इंस्टा पर फोटो शेयर करते हुए लिखा 'आज सब कुछ... मेरा प्रेमी, अपराध में मेरा साथी, मेरा परिवार, मेरी आत्मा ... पिछले 11 वर्षों से मेरा सबसे अच्छा दोस्त! आपकी पत्नी होने से बड़ी कोई भावना नहीं है! यहाँ हमारे लिए हमेशा के लिए' शादी के जोड़े में राजकुमार राव और पत्रलेखा बेहद की खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. राजकुमार और पत्रलेखा एक दूसरे के 2010 से ही डेट कर रहे हैं, जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. दोनों अक्सर साथ छुट्टियां मनाने भी जाते रहे हैं.
सगाई का वीडियो वायरल
याद दिला दें कि हाल ही में राजकुमार और पत्रलेखा का सगाई वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में राजकुमार राव घुटनों के बल बैठकर पत्रलेखा को अंगूठी पहनाते हुए दिखे। जैसे ही वह घुटनों के बल बैठते हैं पत्रलेखा भी बैठ जाती हैं। एक दूसरे को अंगूठी पहनाने के बाद कपल रोमांटिक डांस करता दिखा। सगाई के मौके पर पत्रलेखा ने व्हाइट और सिल्वर गाउन पहना था। राजकुमार राव भी मैचिंग आउटफिट में दिखे। इस सेरेमनी में फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर फराह खान और अभिनेता साकिब सलीम भी पहुंचे थे।
