देखें PHOTOS: जाह्नवी कपूर की ऐसी हालत देख फैंस को हुई टेंशन, मुंह में थर्मामीटर लगाए शेयर की फोटोज..

Jhanvi Kapoor
मुंबई 10 जनवरी 2022 I जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अक्सर वो मजेदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बार जाह्नवी ने अपनी सुबह सुबह की तस्वीरें शेयर कर नो मेकअप लुक दिखाया है. बिखरे बाल...नो मेकअप लुक...और मुंह में थर्मामीटर लगाए जाह्नवी की सेल्फी ने फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं. जाह्नवी के मुंह में थर्मामीटर देखकर फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या जान्हवी को फीवर हुआ है? अब जाह्नवी को फीवर है या नहीं, यह तो जाह्नवी ही बता सकती हैं, लेकिन एक्ट्रेस की तस्वीर देखकर लग तो कुछ ऐसा ही रहा है. जाह्नवी कपूर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं। उनमें से दूसरी तस्वीर में उन्होंने एक पेंटिंग दिखाई है जिसके आसपास कलर्स और ब्रश वगैरह रखे हुए हैं। एक फोटो में उन्होंने अपने डॉगी की झलक दिखाई है और एक आखिरी फोटो में वह अपनी बहन के पास कंबल ओढ़कर लेटी नजर आ रही हैं।
जाह्नवी कपूर ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- साल का वो वक्त फिर आ गया। ढेरों सेलेब्रिटीज और फैंस ने जाह्नवी की इस तस्वीर पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है। तमाम फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें कोविड हो गया है? हालांकि एक्ट्रेस ने किसी के कमेंट का जवाब नहीं दिया है। मालूम हो कि फोटो में जाह्नवी कपूर ने वो सारी चीजें दिखाई हैं जिन्हें उन्होंने पिछले साल लॉकडाउन में करके अपना वक्त काटा है। लॉकडाउन और कोविड मनोरंजन जगत के लिए एक बड़ा झटका साबित होते रहे हैं। एक बार फिर कोविड के मामलों में इजाफा होने के बाद अधिकतर राज्यों में या तो सिनेमाघर पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं, या फिर उन्हें सीमित क्षमता के साथ चलाया जा रहा है। थिएटर्स बंद होने के चलते ज्यादातर मेकर्स ने अपनी फिल्में पोस्टपोन कर दी हैं।
