Satish Shah Death: नहीं रहे मशहूर एक्टर सतीश शाह, इस बीमारी ने ली जान, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर...
Satish Shah Death: नहीं रहे मशहूर एक्टर सतीश शाह, इस बीमारी ने ली जान, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर...

Satish Shah Death: मुंबई। बॉलीवुड और टीवी जगत के लिए आज एक दुखद खबर सामने आई है. इंडस्ट्री जाना माना नाम रहे मशहूर एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है. 25 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. एक्टर सतीश लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उनके मैनेजर ने न्यूज़ मीडिया से बातचीत के दौरान एक्टर के निधन की खबर की पुष्टि की है. सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, वो लंबे समय से किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और किडनी फेलियर के कारण उनका देहांत हो गया. मशहूर प्रोड्यूसर और IFTDA के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने इस बात की पुष्टि की है. सतीश शाह भारतीय फिल्म और टेलीविजन जगत के जाने-माने एक्टर ने 25 अक्टूबर को आखिरी सांस ली है. 74 साल की उम्र में एक्टर ने दुनिया से अलविदा कह दिया. अशोक पंडित ने कहा, जी हां, सतीश शाह नहीं रहें. वो मेरे अच्छे मित्र थे. किडनी फेलियर के चलते उनका निधन हो गया है. अचानक उन्हें दर्द होने लगा और उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्हें दादर शिवाजी पार्क के हिंदुजा अस्पताल के जाया गया. वही उनका निधन हो गया.
बता दें कि, सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड की फिल्म से की थी. उनकी पहली पिक्चर 'भगवान परशुराम' थी. इसके बाद 'अरविंद देसाई की अजीब दास्तान', 'गमन', 'उमराव जान', 'शक्ति', 'जाने भी दो यारों', 'विक्रम बेताल' जैसी फिल्मों में वो नजर आए. बॉलीवुड में सतीश शाह ने कई अलग-अलग फिल्मों में काम किया. लेकिन टेलीविजन इंडस्ट्री में जो दम-खम उन्होंने दिखाया, वो एकदम अलग था. 1984 में आया उनका सिटकॉम 'ये जो है जिंदगी', आज भी याद किया जाता है. इस शो के 55 एपिसोड में सतीश ने 55 अलग किरदारों को निभाया था. इसके बाद 1995 में आए शो 'फिल्मी चक्कर' में उन्हें प्रकाश का रोल निभाया था. इसके बाद उन्होंने 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में काम किया. 'फिल्मी चक्कर' और 'साराभाई वर्सेस साराभाई', दोनों में ही उनकी जोड़ी एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह संग जमी थी. माया साराभाई और इंद्रवदन साराभाई की नोकझोंक और मस्ती दर्शकों को खूब पसंद थी.
