Dipika Kakar Baby Boy: दीपिका कक्कड़- शोएब इब्राहिम के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म
Dipika Kakar Baby Boy: टीवी स्टार्स दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) को लेकर एक खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि कपल पेरेंट्स बन गए हैं। दीपिका ने बुधवार सुबह बेटे को जन्म दिया।

Dipika Kakar Baby Boy: टीवी स्टार्स दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) को लेकर एक खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि कपल पेरेंट्स बन गए हैं। दीपिका ने बुधवार सुबह बेटे को जन्म दिया। बेटा होने की जानकारी शोएब ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की। वैसे, रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक प्री-मैच्योर डिलीवरी है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- 21 जून 2023 सुबह हमारे यहां बेटे ने जन्म लिया। यह एक प्री मैच्योर डिलीवरी है, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। बस हमारे दुआ करें।
आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने फैमिली के साथ मिलकर पति शोएब इब्राहिम का जन्मदिन मंगलवार यानी 20 जून को धूमधाम से मनाया। शोएब ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई फोटोज इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि शोएब घरवालों के साथ मजे कर रहे हैं। कुछ फोटोज में उनके चेहरे पर केक लगा हुआ भी दिख रहा है। देर रात तक चली पार्टी के बाद अचानक अल सुबह दीपिका की तबीयत बिगड़ी और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने प्री मैच्योर बेटे को जन्म दिया। बेटा का जन्म शोएब के लिए उनके जन्मदिन का सबसे बड़ा और खास गिफ्ट है।
जुलाई में होनी थी डिलीवरी
दीपिका कक्कड़ ने प्री मैच्योर बेटे को जन्म दिया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका की डिलीवरी डेट जुलाई थी। कहा जा रहा है कि अचानक कुछ कॉम्प्लिकेशन होने की वजह से डॉक्टरों को दीपिका की डिलीवरी करनी पड़ी। हालांकि, मां-बेटा दोनों ठीक है। आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी पीरियड में दीपिका को कई बार शॉपिंग करते और पति-सास के साथ घूमते देखा गया था।
2018 में हुई थी दीपिकाकी शादी
दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से फरवरी 2018 में शादी की थी। शादी के लिए उन्होंने मुस्लिम धर्म कुबूल किया था। शादी के करीब 5 साल बाद दीपिका और शोएब के घर खुशियां आईं हैं।