मुंबई 11 मई 2022 I बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा के दादा जी और पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री पंडित सुख राम को ब्रेन स्ट्रोक के बाद एम्स में भर्ती कराया गया। कुछ दिन पहले उनकी हालत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। उसके बाद सोमवार को उनके निधन की अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। वहीं अब उनके निधन की खबरों को खारिज करते हुए उनके पोते आयुष ने सोशल मीडिया पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट साझा किया है। जानिए पूरा मामला
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मेरे दादा जी पंडित सुखराम एक मजूबत व्यक्ति हैं और वो अस्पताल में पूरी ताकत से लड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनको लेकर चल रही खबरें और अफवाहों पर ध्यान ना दें। मैं इस मुश्किल वक्त में आप सभी से अनुरोध करूंगा कि वो मेरे दादा जी के जल्द-से-जल्द ठीक होने की प्रार्थना करें और किसी भी फेक न्यूज को शेयर करने से बचें।' अभिनेता ने पोस्ट में आगे लिखा, 'हम आपको हर पल उनके हेल्थ से जुडे अपडेट देते रहेंगे। आप सभी की दुआओं के लिए दिल से शुक्रिया।'
वहीं, बात अगर आयुष शर्मा के वर्कफ्रंट की करें तो वो सलमान खान की अलगी फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी निर्माताओं द्वारा उनके किरदार को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई हैं। वहीं, फिल्म में टीवी एक्ट्रेस शहनाज गिल के भी शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की रिलीज को लेकर भी खबरें आईं थीं, जिसमें दावा किया गया था कि अगले साल यानी 2023 को ईद को मौके रिलीज होगी। हालांकि फिल्म की रिलीज को लेकर अभी फिल्म निर्माताओं ने कोई भी जानकारी शेयर की है। बता दें, आयुष शर्मा को आखिरी बार फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के साथ मुख्य किरदार निभा है।