Begin typing your search above and press return to search.

Salman Khan News: क्या है इस गहरे राज का सच्चाई! जब प्यार की बात करते-करते सलमान की आंखो से छलकने लगे आंसू, दंबग खान बोले...

Salman Khan News: क्या है इस गहरे राज का सच्चाई! जब प्यार की बात करते-करते सलमान की आंखो से छलकने लगे आंसू, दंबग खान बोले...

Salman Khan News: क्या है इस गहरे राज का सच्चाई! जब प्यार की बात करते-करते सलमान की आंखो से छलकने लगे आंसू, दंबग खान बोले...
X

Salman Khan

By Gopal Rao

Salman Khan News: मुंबई। ‘मेरी लव स्टोरी मेरे साथ कब्र तक जाएगी।’ ये बात सलमान खान ने साल 2023 में कही थी। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान सलमान से पूछा गया था कि क्या वह अपनी लव स्टोरी के बारे में अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखेंगे? तब उन्होंने जवाब में ये बात कही थी। इतना ही नहीं, सलमान ने ये भी कहा था कि अभी भी उनके पास टाइम है और वह अभी भी शादी कर सकते हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर...

मीडिया खबर के मुताबिक, आप की अदालत में रजत शर्मा ने जब सलमान से उनकी शादी के बारे में पूछा था तब सलमान की आंखें नम हो गई थीं। उन्होंने कहा था, “जब ऐसा कोई जिंदगी में आएगा तब हो जाएगी सर…दरअसल, आईं तो बहुत थीं, लेकिन गलती मेरी थी। क्या होता है जब पहली वाली चली जाती है, तो हमें लगता है कि गलती उसकी थी, जब दूसरी जाती है तब भी यही लगता है। जब तीसरी जाती है तब भी दिमाग यही कहता है, लेकिन जब चौथी जाती है तब खुद पर शक होने लगता है। पांचवीं जाती है तब लगता है कि चलो 40% मेरी गलती होगी पर 60% उसी की गलती थी। लेकिन, जब इससे ज्यादा जाने लगती हैं तब समझ आ जाता है कि गलती मेरी थी। सिर्फ मेरी।”

बता दें कि इसके बाद जब सलमान से पूछा गया कि वह शादी कब करेंगे? तब उन्होंने कहा, “जब ऊपर वाला चाहेगा, सर। शादी के लिए दो लोगों की जरूरत होती है। पहले जब सामने वाले ने हां कहा, तब मैंने ना कह दिया। जब मैंने हां कहा, तब उन्होंने ना कह दिया। अब दोनों तरफ से 'ना' है। जब दोनों 'हां' कह देंगे तब शादी हो जाएगी। अभी समय है। मैं अभी 57 साल का हूं। मैं चाहता हूं कि इस बार यह पहली और आखिरी शादी हो। मतलब एक बीवी होनी चाहिए।”

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story