Begin typing your search above and press return to search.

Salman Khan Battle of Galwan : देशभक्ति के रंग में रंगे भाईजान : सलमान खान ने 60वें जन्मदिन पर पेश की 'बैटल ऑफ गलवान' की पहली झलक

Salman Khan Battle of Galwan : पिछले काफी समय से जिस फिल्म की चर्चा गलियारों में थी, उस ऐतिहासिक युद्ध फिल्म बैटल ऑफ गलवान (Battle Of Galwan) का टीजर आज आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया गया है।

Salman Khan Battle of Galwan : देशभक्ति के रंग में रंगे भाईजान : सलमान खान ने 60वें जन्मदिन पर पेश की बैटल ऑफ गलवान की पहली झलक
X

Salman Khan Battle of Galwan : देशभक्ति के रंग में रंगे भाईजान : सलमान खान ने 60वें जन्मदिन पर पेश की 'बैटल ऑफ गलवान' की पहली झलक

By UMA

Battle of Galwan Teaser Release : मुंबई/ npg एंटरटेनमेंट डेस्क : भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक, सलमान खान ने आज अपने 60वें जन्मदिन को न केवल अपने लिए बल्कि अपने करोड़ों फैंस के लिए भी यादगार बना दिया है। पिछले काफी समय से जिस फिल्म की चर्चा गलियारों में थी, उस ऐतिहासिक युद्ध फिल्म बैटल ऑफ गलवान (Battle Of Galwan) का टीजर आज आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म सिर्फ एक मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि साल 2020 में लद्दाख की बर्फीली चोटियों पर चीनी सैनिकों के साथ लड़ते हुए शहीद हुए भारतीय वीर सपूतों की शौर्य गाथा है।

Battle of Galwan Teaser Release : मेजर बी. संतोष बाबू के रूप में सलमान का नया अवतार इस फिल्म की सबसे बड़ी विशेषता सलमान खान का किरदार है। सलमान इस बार किसी काल्पनिक पुलिस वाले या एजेंट की भूमिका में नहीं, बल्कि भारतीय सेना के जांबाज मेजर बी. संतोष बाबू के रूप में नजर आ रहे हैं। मेजर संतोष बाबू वही वीर योद्धा थे, जिन्होंने 16वीं बिहार रेजिमेंट का नेतृत्व करते हुए गलवान घाटी में चीनी सेना की घुसपैठ का डटकर मुकाबला किया था और अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। टीजर में सलमान खान का लुक किसी को भी हैरान कर सकता है; उनकी आंखों में जुनून और चेहरे पर एक फौजी की दृढ़ता साफ झलकती है।

रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर और संवाद

फिल्म का टीजर देशभक्ति के जज्बे से पूरी तरह लबरेज है। टीजर की शुरुआत ही एक ऐसे संवाद से होती है जो सीधे दिल पर दस्तक देता है। सलमान खान की भारी आवाज में सुनाई देता है— जवानों याद रहे, जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना। यह लाइन फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा देती है। टीजर के एक हिस्से में सलमान को भारत माता की जय, बजरंग बली की जय' और 'बिरसा मुंडा की जय' के नारे लगाते हुए दिखाया गया है, जो भारत की सांस्कृतिक और वीरतापूर्ण विविधता को दर्शाता है।

टीजर के अंत में सलमान का एक और संवाद सुनने को मिलता है— मौत से क्या डरना, उसे तो एक दिन आना है। यह डायलॉग उस साहस को दर्शाता है जो एक सैनिक युद्ध के मैदान में महसूस करता है। इसके साथ ही फिल्म में एक बहुत ही भावुक कर देने वाला गाना 'मेरा देश मेरी जान है, मेरा भारत देश महान है' भी सुनने को मिलता है, जो दर्शकों को इमोशनल करने के लिए काफी है।

अपूर्वा लाखिया का निर्देशन और चित्रांगदा सिंह का साथ

इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर अपूर्वा लाखिया कर रहे हैं, जो इससे पहले शूटआउट एट लोखंडवाला' जैसी सुपरहिट एक्शन फिल्में दे चुके हैं। अपूर्वा की फिल्मों में हमेशा एक कच्चापन और हकीकत देखने को मिलती है, और 'बैटल ऑफ गलवान' के टीजर को देखकर भी यही महसूस होता है कि उन्होंने युद्ध के दृश्यों को बहुत ही बारीकी से पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। सलमान खान के साथ इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर चित्रांगदा सिंह नजर आने वाली हैं। उनकी भूमिका के बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि वह मेजर की पत्नी के संवेदनशील किरदार में नजर आएंगी।

रिलीज डेट और प्रोडक्शन की जानकारी

सलमान खान ने इस खास मौके पर फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। खास बात यह है कि सलमान इस फिल्म में केवल लीड एक्टर ही नहीं हैं, बल्कि उन्होंने इसे खुद प्रोड्यूस भी किया है। यह फिल्म 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर तले बन रही है। सलमान अक्सर अपने जन्मदिन पर अपनी फिल्मों से जुड़ी घोषणाएं करते हैं, लेकिन 60वें साल की यह सौगात उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी और गंभीर फिल्म मानी जा रही है।

गलवान संघर्ष की यादें होंगी ताज़ा

यह फिल्म 15 जून 2020 की उस रात की कहानी बताएगी जब वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच भीषण हिंसक झड़प हुई थी। उस संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे। फिल्म के जरिए उन वीरों के बलिदान को सम्मान देने की कोशिश की गई है। टीजर को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे साफ है कि यह फिल्म 2026 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल होने का दम रखती है।

Next Story