Begin typing your search above and press return to search.

Salaar Review:डंकी को पछाड़ देगी सालार,दर्शक बोले ' गूजबंप,पैसा वसूल ,एक्शन से लबालब मूवी ...

Salaar Review:प्रभास की सालार शाहरुख़ खान की फिल्म 'डंकी' को टक्कर देती नजर आ रही है.दर्शकों का मानना है ये डंकी को भी पछाड़ देगी.आपको बता दें फिल्म सालार के शोज लगभग 12 हजार हैं ...

Salaar Review:डंकी को पछाड़ देगी सालार,दर्शक बोले  गूजबंप,पैसा वसूल ,एक्शन से लबालब मूवी ...
X
By Neha Yadav

Salaar Review: जबरदस्त एक्शन के साथ प्रभास की नई फिल्म सालार सिनेमाघरों में आ गई है. 'आदिपुरुष' और 'बाहुबली' के बाद प्रभास फिर शानदार एक्टिंग से छा गये हैं. प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'सालार' का फेंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और रिलीज़ होते ही सिनेमाघरों में फेंस की कतार लग गई.फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन मेन रोल में हैं,फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. 'सालार' आज यानि 12 दिसम्बर को थिएटर्स में रिलीज हुई है.ओपनिंग डे पर ही फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.फिल्म पहले दिन 90 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है. प्रभास की सालार शाहरुख़ खान की फिल्म 'डंकी' को टक्कर देती नजर आ रही है.दर्शकों का मानना है ये डंकी को भी पछाड़ देगी.आपको बता दें फिल्म सालार के शोज लगभग 12 हजार हैं जो कि डंकी से काफी कम है डंकी को 15 हजार से ज्यादा शो मिले हैं.दोनों फिल्म एक दुसरे को कड़ी टक्कर देने वाले है. थिएटर्स में पहली शो आने के बाद दर्शक ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर भर भर के रिएक्शन दे रहें है.सोशल मीडिया पर #Prabhas और #Salaar ट्रेंड कर रहा है तो चलिए देखते है कुछ रिएक्शन....

इस फिल्म के आते ही प्रभास के फेंस जश्न मना रहे है.गानों और पटाखों के साथ अपनी खुशियाँ जाहिर कर रहे है,साथ ही हर फिल्म के सालार के पोस्टर भी लगा रखे हैं.

मैटर्स ऑफ़ मूवी ने ट्विट किया " प्रभास प्रशांत और पृथ्वीराज ने कुछ सनसनीखेज बनाया जो बॉक्स ऑफिस के सभी मौजूदा रिकॉर्ड तोड़ देगा और किसी भी हीरो के लिए इसे तोड़ना मुश्किल होगा " .

बैंगलोर में तो सालार का क्रेज कुछ ऐसा दिखा कि फेंस प्रभास के फिल्म के पोस्टर के सामने फूलों की माला चढ़ाई फिर आरती कर पूजा करते दिखे.

वहीं यूट्यूबर फ़िल्मी फीवर ने फिल्म को " गूज्बंप,पैसा वसूल ,एक्शन से लबालब" बताया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story