Begin typing your search above and press return to search.

Saiyaara Box Office Day 8: बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' की आई सुनामी: तोड़ा 'पठान' समेत इन फिल्मों का रिकॉर्ड, छाप डाले इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की आई सुनामी:  तोड़ा पठान समेत इन फिल्मों का रिकॉर्ड, छाप डाले इतने करोड़
X
By Chitrsen Sahu

Saiyaara Movie Ne Kitna Kamaya: मुंबई: 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई फिल्म सैयारा (Film Saiyaara) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर लगातार जारी है। फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं। इन 8 दिनों में फिल्म सैयारा (Film Saiyaara) ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। कई बड़ी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ फिल्म सैयारा आगे निकल आई है। कमाई के मामले में भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तो चलिए जानते हैं इन 8 दिनों में फिल्म सैयारा (Film Saiyaara) ने कितनी कमाई की है?

फिल्म सैयारा का कलेक्शन

फिल्म सैयारा (Film Saiyaara) को रिलीज हुए आज 8 दिन हो गए है। इन 8 दिनों में फिल्म ने 191.21 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें कि फिल्म सैयारा (Film Saiyaara) ने पहले दिन 21.5 करोड़ के साथ अपना खाता खोला था। देखते ही देखते फिल्म में एक हफ्ते में 172.75 करोड़ की कमाई कर ली। रिलीज के 8वें दिन फिल्म ने 18 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही इसकी कुल कमाई 191.21 करोड़ तक पहुंच गई है। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि सैयारा (Film Saiyaara) का कमाल शनिवार और रविवार को भी जारी रहेगा।

'पठान' समेत इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर जमे बैठी फिल्म सैयारा (Film Saiyaara) ने कई फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म के 8वें दिन के कलेक्शन ने हाउसफुल 5 के लाइफटाइम कलेक्शन 183.3 करोड़ रुपए को पीछे छोड़ दिया। इस तरह ये फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसी के साथ ही फिल्म सैयारा ने 8वें दिन 18 करोड़ कमाकर शाहरुख खान की 'पठान' (17.5) करोड़, 'स्त्री 2' (16.8) करोड़ , पीके (14.48) करोड़ , KGF चैप्टर 2 (13.58) करोड़ और RRR (13.5) करोड़ रुपए जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

60 करोड़ में बनी थी फिल्म

बता दें कि फिल्म सैयारा (Film Saiyaara) का बजट 60 करोड़ थी, लेकिन फिल्म ने अपनी लागत बहुत पहले ही पार कर ली थी। जिसके बाद भी वह बुलेट ट्रेन के माफिक बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन में भाग रही है। पहले दिन 21.5 करोड़ के नेट कलेक्शन कर फिल्म सैयारा (Film Saiyaara) न सिर्फ सबको चौंका दिया है, बल्कि अहान पांडे को स्टारडम की सीढ़ी पर चढ़ा दिया है।

एडवांस बुकिंग से ही दिखा था तूफान

इस कमाई के साथ ही यह फिल्म सैयारा (Film Saiyaara) 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है और साथ ही किसी भी अभिनेता की सबसे अधिक कमाई करने वाली डेब्यू फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। इतना ही नहीं फिल्म सैयारा (Film Saiyaara) ने रिलीजसे पहले ही अपना जलवा बिखेरना शुरु कर दिया था। फिल्म ने रिलीज के पहले ही 9.39 करोड़ की एडवांस बुकिंग से इंडस्ट्री भौकाल मचा दिया था।


Next Story