Begin typing your search above and press return to search.

Saiyaara Box Office Day 1: 'सैयारा' ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर बवाल: पहले ही दिन तोड़े कई रिकॉर्ड, कमाई ने फिल्म इंडस्ट्री को भी चौंकाया!

Saiyaara Film Ki Kamai : 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) ने पहले दिन 20 करोड़ के नेट कलेक्शन कर न सिर्फ सबको चौंका दिया है बल्कि अहान पांडे (Ahaan Pandey) को स्टारडम की सीढ़ी पर चढ़ा दिया है। इस कमाई के साथ ही यह फिल्म 2025 (Film 2025) की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है और साथ ही किसी भी अभिनेता की सबसे अधिक कमाई करने वाली डेब्यू फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

सैयारा ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर बवाल: पहले ही दिन तोड़े कई रिकॉर्ड, कमाई ने फिल्म इंडस्ट्री को भी चौंकाया!
X
By Chitrsen Sahu

Saiyaara Film Ki Kamai : 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) ने पहले दिन 20 करोड़ के नेट कलेक्शन कर न सिर्फ सबको चौंका दिया है बल्कि अहान पांडे (Ahaan Pandey) को स्टारडम की सीढ़ी पर चढ़ा दिया है। इस कमाई के साथ ही यह फिल्म 2025 (Film 2025) की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है और साथ ही किसी भी अभिनेता की सबसे अधिक कमाई करने वाली डेब्यू फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

एडवांस बुकिंग से ही दिखा था तूफान

रिलीज के पहले ही फिल्म सैयारा (Film Saiyaara) ने 9.39 करोड़ की एडवांस बुकिंग ने इंडस्ट्री के कान खड़े कर दिए थे, लेकिन ट्रेट एक्सपर्टस के अनुमान से भी आगे निकलते हुए सैयारा ने 20 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग दर्ज की।

स्टारकिड्स की भीड़ में 'रॉ रॉकेट' निकले अहान

जब तुलना की जाती है तो यह स्पष्ट होता है कि अहान पांडे (Ahaan Pandey) ने न सिर्फ अपनी बहन अनन्या (12.06 करोड़ - 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2') को पछाड़ा, बल्कि जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) 8.71 करोड़ - 'धड़क', राशा थडानी 1.5 करोड़ - 'आजाद', और शनाया कपूर 30 लाख - 'आंखों की गुस्ताखियां' को भी पीछे छोड़ दिया।

क्या है 'सैयारा' की खास बात?

मोहित सूरी की खासियत – इमोशनल इंटेंसिटी और म्यूजिक ने इस बार भी कमाल दिखाया

टिकट प्राइसिंग स्ट्रेटेजी– पहले दिन टिकट दरें काफी कम रखी गईं जिससे ऑक्यूपेंसी रेट बढ़ा

सुबह: 35%

शाम: 50.85%

रात: 66.62%

हिट म्यूजिक एल्बम और फ्रेश केमिस्ट्री ने युवा दर्शकों को थिएटर तक खींचा।

अब नजरें वीकेंड पर

शुक्रवार को मिली शानदार शुरुआत के बाद अब अनुमान है करि फिल्म शनिवार और रविवार को मिलाकर पहले वीकेंड में ही 55-60 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। इस रफ्तार से सैयारा अपने 45 करोड़ के बजट को पार कर मुनाफे में उतरने के लिए तैयार है।

Next Story