Saif Ali Khan Health Update: सैफ की रीढ़ की हड्डी में फंसा था चाकू का हिस्सा, ऑपरेशन के बाद निकला गया, डॉक्टर बोले-आईसीयू में भर्ती...
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को लेकर एक चौंका देने वाला खबर सामने आ रही है. गुरुवार के देर रात को करीब 2:30 बजे के आसपास एक्टर के घर में घुसकर चाकू से हमला किया है. डाॅक्टर ने मीडिया को बताया कि अभी सैफ अली खान को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Saif Ali Khan Health Update: मुंबई। सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट को लेकर अस्पताल के डॉक्टर्स ने बड़ा खुलासा किया है। डाॅक्टर ने मीडिया को बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का हिस्सा टूट कर फंस गया था। कई घंटों के ऑपरेशन के बाद चाकू के फंसे 2.5 इंच के टुकड़े को बाहर निकाल लिया है। अभी एक्टर को आईसीयू में रखा गया है। अगले 24 घंटों तक वे आईसीयू में ही भर्ती रहेंगे। डाॅक्टर ने मीडिया को आगे बताया कि अभी सैफ अली खान फिलहाल खतरे से बाहर हैं और उनका उपचार जारी है।
#WATCH | On the health condition of Actor Saif Ali Khan, Dr Nitin Dange of Lilavati Hospital says," Saif Ali Khan was admitted to the hospital at 2 am with alleged history of assault by some unknown person. He sustained a major injury to the thoracic spinal cord due to a lodged… pic.twitter.com/Fi9v9BHf3i
— ANI (@ANI) January 16, 2025
जानकरी के मुताबिक, गुरुवार के देर रात को करीब 2:30 बजे के आसपास एक्टर के घर में घुसकर चाकू से हमला किया है। जिसके चलते एक्टर सैफ अली को 3.30 बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी सर्जरी की गई। इस हमले के दौरान एक्टर सैफ के गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू लगा है। उनके शरीर पर चाकू से छह वार किए गए हैं। सैफ की गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर चोटें आई हैं। अभिनेता की टीम ने उन डॉक्टरों का भी शुक्रिया किया, जिन्होंने इस सर्जरी को अंजाम दिया। अभिनेता की सर्जरी करने वालों में डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, और डॉ. लीना जैन शामिल हैं। सैफ अली खान की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसके मुताबिक, उन पर हमला हुआ जिसका एक्टर ने डट कर हीरो की तरह मुकाबला किया। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और तीन लोगों को हिरासत में लिया। उनके घर और आसपास इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
#WATCH | Over attack on Actor Saif Ali Khan,
— ANI (@ANI) January 16, 2025
Dixit Gedam, DCP Zone 9, Mumbai Police says, "Last night, "The accused used a fire escape staircase to enter Saif Ali Khan's house. It appears to be a robbery attempt. We working to arrest the accused. 10 Detection teams are working… pic.twitter.com/g6oLZH9w7f
आपको ये भी बता दें कि, बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है। उनके घर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी है। ऐसे में उनके घर में चोरी करने की घटना काफी हैरान करने वाली है। बड़ी चौंका देने वाली बता है कि चोरी करने से आए हमलावर सैफ पर हमला करके भाग गया और किसी ने नहीं देखा, अधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि सैफ और हमलावर के बीच जमकर हाथापाई भी हुई। बांद्रा पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।
#WATCH | Mumbai | Actor Kareena Kapoor Khan arrives at Lilavati Hospital, where her husband & actor Saif Ali Khan is admitted after an attack on him by an intruder in his Bandra home pic.twitter.com/H6SRbXMbSV
— ANI (@ANI) January 16, 2025
पुलिस कर रही मामले की जांच
मुंबई पुलिस ने कहा, "कल देर रात एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस आया और उनकी मेड के साथ बहस करने लगा। जब अभिनेता ने बीच-बचाव कर उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया। घर के लोगों के जाग जाने के बाद चोर मौके से भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।"
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, "सैफ पर उनके घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया। एक्टर को सुबह 3:30 बजे लीलावती लाया गया। सैफ को कुल छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ के पास है। हम उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। सर्जरी होने के बाद ही हमें पता चलेगा कि उन्हें कितना नुकसान हुआ है।"
सैफ अली खान पर हमला होने के बाद उद्धव बालासाहेब ठाकरे की यूबीटी सेना ने कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की है। पार्टी ने मुंबई में खासकर बांद्रा जैसे पॉश इलाकों में सुरक्षा के कड़े उपाय करने की मांग की है। इसके साथ ही सरकार पर अपने नागरिकों की सुरक्षा करने में विफल रहने का आरोप भी लगाया है।