Saif Ali Khan Attacked Update: सैफ अली खान पर हमला, पुलिस का बड़ा एक्शन, हिरासत में लिए गए तीन संदिग्ध...
Saif Ali Khan Attacked Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को लेकर एक चौंका देने वाला खबर सामने आ रही है. गुरुवार के देर रात को करीब 2:30 बजे के आसपास एक्टर के घर में घुसकर चाकू से हमला किया है. वही अब इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

Saif Ali Khan Attacked Update: मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान को लेकर एक चौंका देने वाला खबर सामने आ रही है. गुरुवार के देर रात को करीब 2:30 बजे के आसपास एक्टर के घर में घुसकर चाकू से हमला किया है. जिसके चलते एक्टर सैफ अली को 3.30 बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनकी सर्जरी की गई, बताया जा रहा है कि उनके घर पर चोर ने कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया है. यहां जब एक्टर अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने घर में सो रहे थे. वही अब इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.
जानकरी के मुताबिक, एक्टर सिफ अली खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के घर पर ये हमला हुआ. जिसमें वो बुरी तहर घायल हो गए. इस हमले में एक्टर सैफ के गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू लगा है. उनके शरीर पर चाकू से छह वार किए गए हैं. सैफ की गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर चोटें आई हैं. सैफ अली खान की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसके मुताबिक, उन पर हमला हुआ जिसका एक्टर ने डट कर हीरो की तरह मुकाबला किया. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और तीन लोगों को हिरासत में लिया. उनके घर और आसपास इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है.
बता दें कि, करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित है. मुंबई पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की इसके बाद आधिकारिक बयान जारी किया गया. मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंट ऑर्डर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सैफ पर हमला होने के बाद आरोपियों की जांच के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
आपको ये भी बता दें कि, बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है. उनके घर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी है. ऐसे में उनके घर में चोरी करने की घटना काफी हैरान करने वाली है. बड़ी चौंका देने वाली बता है कि चोरी करने से आए हमलावर सैफ पर हमला करके भाग गया और किसी ने नहीं देखा, अधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि सैफ और हमलावर के बीच जमकर हाथापाई भी हुई. बांद्रा पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.