Saif Ali Khan Attack Case: कहां है सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध, नई तस्वीर साथ CCTV आई सामने...
Saif Ali Khan Attack Case: कहां है सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध, नई तस्वीर साथ CCTV आई सामने...

Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद हमलावर फरार है। उसके कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस की टीमें लगातार हमलावर को पकड़ने की कोशिशों में लगी हुई है। सैफ के घर पर काम करने वाले स्टाफ और उस ऑटो ड्राइवर से भी बयान दर्ज करवाया जिसने सैफ को अस्पताल पहुंचाया। इसके अलावा सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर ने भी बांद्रा पुलिस को अपना बयान दर्ज करवा दिया है। हालांकि अभी तक वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है।
ताजा जानकारी ये भी आई है कि मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है। इससे पहले भी मुंबई पुलिस ने हमलावर जैसे दिखने वाले शख्स को पकड़ा था और पूछताछ की थी, लेकिन वो सैफ पर हमले की वारदात में शामिल नहीं निकला। मुंबई पुलिस ने उस ऑटो ड्राइवर से भी पूछताछ की है, जो सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल ले गया था। सैफ की पत्नी और एक्टर करीना कपूर खान ने भी पुलिस को बयान दर्ज कराया है। मुंबई पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध शहर छोड़कर चला गया है या नहीं। यहां देखिए वीडियो...
बता दें कि, सैफ अली खान पर गुरुवार की रात 2.30 बजे के करीब चाकू से हमला किया गया था। सैफ के घर काम करने वाली महिला कर्मचारी और हमलावर के बीच बहस की आवाज सुनकर सैफ अली खान मौके पर पहुंचे थे। वो घर में घुसे व्यक्ति से गुत्थमगुत्था हो गए। जिस दौरान चाकू से उनकी पीठ, हाथ, गर्दन वगैरा पर 6 वार किए गए थे। इस हमले से सैफ लहुलुहान हो गए। चाकू का एक टुकड़ा उनकी रीढ़ की हड्डी के पास फंसकर टूट भी गया था। जिसे सर्जरी कर निकाला गया। सैफ अली खान ने अपना इलाज कराने के लिए बीमा कंपनी से 35 लाख रुपए मांगे। जिसमें से 25 लाख रुपए बीमा कंपनी ने दिए हैं।