सेक्रेड गेम्स की 'कुकू' इस फ़िल्म के बाद हो गई थी प्रेग्नेंट, फिर लिया बड़ा फैसला... बोलीं- मैं तैयार नहीं

मुंबई 02 जुलाई 2022 I सेक्रेट गेम्स में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की गर्लफ्रेंड कुकु का किरदार निभाने वाली कुब्रा सैत ने अपनी किताब 'ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर'लांच की है. सेक्रेड गेम्स सीरीज में अपनी एक्टिंग की जलवा बिखेर चुकी कुब्रा सैत उन सितारों में से एक हैं. जो अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट और साथ ही बोल्ड सीन्स की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. ऐसे में इन दिनों एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने अपनी किताब में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासा किया है. इसमें से एक खुलासा सबसे हैरान करने वाला है.
दरअसल, कुब्रा सैत ने बताया कि साल 2013 में वन नाइट स्टैंड के बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थीं. इसके बाद उन्हें गर्भपात करवाना पड़ा था. उस समय कुब्रा 30 साल की थी. उन्होंने बताया कि उस समय वह अंडमान में एक ट्रिप पर थीं. ड्रिंक लेने के बाद वह अपने एक दोस्त के साथ इंटीमेट हुई थीं. इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने जब अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट किया तो वह पॉजिटिव आया. गर्भपात कराने के बाद कुब्रा को क्या महसूस हुआ. इस बारे में उन्होंने कहा, "बेशक मैं एक भयानक इंसान की तरह महसूस कर रही थी. लेकिन मैं इसलिए बुरा महसूस नहीं कर रही थी. कि, मैंने ऐसा क्यों किया, बल्कि मुझे इस बात का डर था कि, लोग इसे कैसे समझेंगे. मेरी पसंद मेरे बारे में थी. कभी-कभी खुद की मदद करना मुश्किल हो सकता है. लेकिन यह ठीक है. आपको यह करना है." कुब्रा 17 साल की थीं, जब उन्हें उनके एक अंकल के द्वारा मोलेस्ट किया गया था. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने 'जूम' को कहा कि, उन्होंने इस बात का खुलासा इसलिए नहीं किया था कि, जिन्होंने उनके साथ ऐसा किया है, वो आकर माफी मांगे. वह बस अपने साथ हुए घटना को साझा कर रही थीं. वह अपने पास्ट से बाहर निकल आई हैं.
