Begin typing your search above and press return to search.

Rupali Ganguly Dog Death: सदमे में आई 'अनुपमा' फेम की रुपाली गांगुली? कुत्ते की मौत से हुआ ऐसा हाल, VIDEO देख दहल उठेगा दिल....

Rupali Ganguly Dog Death: सदमे में आई अनुपमा फेम की रुपाली गांगुली? कुत्ते की मौत से हुआ ऐसा हाल, VIDEO देख दहल उठेगा दिल....
X
By Gopal Rao

Rupali Ganguly Dog Death: मुंबई। टीवी की पॉपुलर शो 'अनुपमा' के दीवानों की कमी नहीं है। सीरियल में अनुपमा उर्फ रुपाली गांगूली को जितना ज्यादा ममतामयी दिखाया गया है, असल जिदंगी में भी एक्ट्रेस रुपाली बिल्कुल वैसी हैं। इस बात का सबूत का एक्ट्रेस का वीडियो, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हाल ही में बहुत इमोशनल हो गईं क्योंकि रविवार को उनके पालतू कुत्ते गब्बर की मौत हो गई। उन्होंने कुछ ही महीने पहले गोद लिए प्यारे गब्बर के साथ खुद का एक वीडियो शेयर किया। रूपाली को अक्सर आवारा कुत्तों की देखभाल करते देखा जाता है, साथ ही उन्हें देसी नस्ल वाले पेट डॉग्स की देखरेख करते हुए भी देखा जाता है। देखिए वीडियो...

दरअसल, बता दें कि गब्बर इस दुनिया में नहीं है और रुपाली आज भी उसे याद करके उदास हो जाती हैं। सोशल मीडिया पर अनुपमा और गब्बर की पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। गब्बर की मौत 19 दिसंबर 2023 को हुई थी,जिसके बाद से अनुपमा काफी दुखी हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो गब्बर को दफनाते हुए काफी ज्यादा इमोशनल हो गई हैं। अनुपमा खुद गड्ढे में उतर कर मरे हुए गब्बर को सहला रही हैं और उसे किस कर रही हैं। ये वीडियो देखकर आपका मन भी पिघल जाएगा। फैंस भी वीडियो पर कमेंट कर गब्बर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

आपको ये भी बता दें कि, अनुपमा और गब्बर का रिश्ता काफी प्यारा था। अनुपमा गब्बर से बहुत प्यार करती थी, क्योंकि वो सेट से कई फोटोज गब्बर के साथ पोस्ट करती थी। गब्बर अनुपमा सीरियल के सेट के आस-पास ही रहता था। अनुपमा और बाकी क्रू-मेंबर्स भी गब्बर के खाने का ख्याल रखते थे। रूपाली के अलावा वनराज यानी सुधांशू पांडे ने भी गब्बर की मौत पर दुख प्रकट किया था और लिखा था- अनुपमा के सेट पर मेरा पहला प्यार। बता दें कि अनुपमा असल जिंदगी में डॉग्स से बहुत प्यार करती हैं चाहे वो स्ट्रीट डॉग हो या पालतू..। अनुपमा को डॉग्स से बहुत ज्यादा प्यार है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story