Begin typing your search above and press return to search.

Ronit Roy Gets Angry On Swiggy Rider : स्विगी राइडर के राॅन्ग साइड पर बाइक चलाने पर भड़के एक्टर रोनित रॉय, कहा, मैंने तो लगभग उसे मार ही डाला था...

Ronit Roy Gets Angry On Swiggy Rider : एक्टर रोनित राय एक स्विगी राइडर के राॅन्ग साइड पर गाड़ी चलाते ठीक उनकी गाड़ी के सामने आ जाने से बौखला गए।

Ronit Roy Gets Angry On Swiggy Rider : स्विगी राइडर के राॅन्ग साइड पर बाइक चलाने पर भड़के एक्टर रोनित रॉय, कहा, मैंने तो लगभग उसे मार ही डाला था...
X
By Gopal Rao

Ronit Roy Gets Angry On Swiggy Rider : मुंबई। एक्टर रोनित राय एक स्विगी राइडर के राॅन्ग साइड पर गाड़ी चलाते ठीक उनकी गाड़ी के सामने आ जाने से बौखला गए। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा कर स्विगी को जमकर लताड़ा। रोनित के कहा कि उन्होंने तो डिलीवरी पर्सन को लगभग मार ही डाला था। राइडर द्वारा ट्रेफिक रूल्स की अनदेखी उन्हें सख्त नागवार गुज़री।

रोनित राॅय ने लिखा है " स्विगी मैंने आपके एक राइडर को लगभग मार ही दिया होता। उन्हें जाहिर तौर पर ड्राइविंग से जुड़े दिशानिर्देश देने की जरूरत है। वो छोटी इलैक्ट्रिक मोपैड चलाने का यह मतलब नहीं है कि आप सड़क की रॉन्ग साइड चलेंगे जिधर से ट्रैफिक आपकी ही तरफ आ रहा होता है। लेकिन बात वही है कि क्या आपको उनकी जान की परवाह है भी? या फिर यह सब सिर्फ एक बिजनेस भर है।"

एक्टर की पोस्ट पर यूजर्स के ढेरों कमेंट्स आने लगे हैं। वहीं खुद स्विगी ने भी एक्टर की पोस्ट का जवाब दिया है। स्विगी की ओर से कहा गया-" हम उम्मीद करते हैं कि हमारे डिलीवरी पार्टनर सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और इस पर ध्यान दिया जाएगा। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए यदि कोई भी अन्य जानकारी उपलब्ध है, तो कृपया शेयर करें।'

हालांकि राइडर की गलती के लिए स्विगी को लताड़ने पर भी यूजर्स ने कमेंट किया है और पूछा है कि इसमें स्विगी की क्या गलती?

बता दें कि ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी जहां पिछले दिनों अपने अपकमिंग आईपीओ को लेकर सुर्खियों में रही । वहीं रोनित राॅय ने पिछले साल शादी के 20 साल पूरे होने पर 25 दिसंबर को अपनी पत्नी नीलम सिंह के साथ एक बार फिर शादी रचाई और इस दिन को यादगार बनाया। इस आयोजन के भी खूब चर्चे हुए थे।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story