Begin typing your search above and press return to search.

Rohit Shetty News: रोहित शेट्टी बनाएंगे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया पर बायोपिक, कहा, कास्टिंग में आ रही थोड़ी परेशानी...

Rohit Shetty News: रोहित शेट्टी बनाएंगे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया पर बायोपिक, कहा, कास्टिंग में आ रही थोड़ी परेशानी...
X
By Gopal Rao

Rohit Shetty News: मुंबई। पुलिस महकमे पर शानदार सिंघम सीरीज़ बनाने वाले फिल्मकार रोहित शेट्टी मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया पर जल्द बायोपिक बनाएंगे। रिटायर्ड कमिश्नर राकेश की आत्मकथा " लेट मी से इट नाओ " को वे बायोपिक में उतारेंगे। हालांकि रोहित शेट्टी ने इस फिल्म की घोषणा 2021 में ही कर दी थी लेकिन किन्हीं वजहों से वे इसे अब तक पर्दे पर नहीं ला पाए। रोहित ने कहा कि वे अपनी कॉप यूनिवर्स फिल्म "सिंघम अगेन" पूरी करने के बाद बायोपिक की शूटिंग शुरू करेंगे। बता दें कि सिंघम अगेन के इस स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने की संभावना है।

रिटायर्ड पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया पर बायोपिक को रोहित अब तक के अपने करियर की सबसे महत्वपूर्ण कहानी बताते हैं, जिसे बनाने के लिए वे बेहद उत्साहित हैं। फिल्म की कास्टिंग के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा "कास्टिंग अभी तक नहीं हो सकी है, अभी करनी है। क्योंकि कहानी 1985 से 26/11 के ताज अटैक तक है।जो एक जवान लड़के से लेकर 50 साल के आदमी तक ​​की जिंदगी की कहानी है। इसलिए उसकी कास्टिंग में थोड़ी सी समस्या आ रही है।"

1981 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश मारिया के बारे में बता दें कि उन्होंने पुलिस उपायुक्त के रूप में 1993 के बॉम्बे सीरियल विस्फोट मामले को सुलझाया। बाद में उन्होंने डीसीपी (अपराध), संयुक्त पुलिस आयुक्त के रूप में कार्य किया। राकेश ने 2003 के गेटवे ऑफ इंडिया और ज़वेरी बाज़ार दोहरे विस्फोट मामले को भी सुलझाया। उन्हें 26/11 मुंबई हमले की जांच की जिम्मेदारी भी दी गई और उन्होंने जीवित पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल कसाब से पूछताछ भी की। राकेश 2017 में रिटायर हुए।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story