Begin typing your search above and press return to search.

Riya Chakraborty Egg Freezing : 33 की उम्र में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का बड़ा फैसला, पहुंची गायनोलॉजिस्ट के पास, करवाने जा रहीं ये काम

Riya Chakraborty Egg Freezing : बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती इन दिनों बड़े पर्दे से दूर होकर अपने नए ब्रांड और पॉडकास्ट प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। इसी बीच, वह अपनी निजी जिंदगी से जुड़े एक बेहद महत्वपूर्ण और आधुनिक फैसले को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।

Riya Chakraborty Egg Freezing : 33 की उम्र में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का बड़ा फैसला, पहुंची गायनोलॉजिस्ट के पास, करवाने जा रहीं ये काम
X

Riya Chakraborty Egg Freezing : 33 की उम्र में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का बड़ा फैसला, पहुंची गायनोलॉजिस्ट के पास, करवाने जा रहीं ये काम

By UMA

Riya Chakraborty Egg Freezing : मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) इन दिनों बड़े पर्दे से दूर होकर अपने नए ब्रांड और पॉडकास्ट प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। इसी बीच, वह अपनी निजी जिंदगी से जुड़े एक बेहद महत्वपूर्ण और आधुनिक फैसले को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में रिया ने खुलासा किया है कि वह एग फ्रीजिंग करवाने की तैयारी कर रही हैं और इसके लिए उन्होंने एक गायनोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) से भी सलाह ली है।

Riya Chakraborty Egg Freezing : रिया चक्रवर्ती का मानना है कि 30 के दशक में प्रवेश कर चुकी महिलाओं को कई निर्णायक फैसले लेने होते हैं, खासकर शादी और बच्चों को लेकर, क्योंकि उस समय उनकी बायोलॉजिकल क्लॉक तेज़ी से आगे बढ़ रही होती है।

दिमाग कहता है मेरा बच्चा मेरा बिजनेस है

अभिनेत्री ने हाल ही में अभिनेत्री हुमा कुरैशी से बातचीत के दौरान अपने इस बड़े कदम के बारे में बात की। रिया ने कहा, मैं 33 साल की हो गई हूँ और मैं हाल ही में एग फ्रीज करवाने के लिए गायनोलॉजिस्ट के पास गई थी। मैं सच में इसे करवाने के बारे में सोच रही हूँ।

उन्होंने अपने अंदर चल रहे द्वंद्व को शेयर करते हुए कहा कि यह कितनी अजीब स्थिति है। आपकी बॉडी क्लॉक लगातार बता रही होती है कि आपको बच्चे कर लेने चाहिए, लेकिन आपका दिमाग कहता है कि आपके पास पहले से एक बच्चा है—आपका ब्रांड, आपका बिजनेस—और आपको उस बच्चे को पालना है। रिया अपने करियर और व्यक्तिगत जीवन के लक्ष्यों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रही हैं।

शादी की उम्र पर रिया का बेबाक विचार

रिया चक्रवर्ती पहले भी शादी और मातृत्व को लेकर समाज के पारंपरिक दबावों पर सवाल उठा चुकी हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में साफ किया था कि वह शादी की कोई सही उम्र मानने में विश्वास नहीं करती हैं और उन्हें जीवन में देर से शादी करने में कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने खासकर महिलाओं पर विवाह और बच्चे पैदा करने के लिए डाले जाने वाले सामाजिक दबाव पर खुलकर बात की थी। एग फ्रीज करवाने का उनका फैसला भी इसी दिशा में एक कदम है, जो उन्हें मातृत्व को तब स्वीकार करने की आजादी देता है, जब वह पेशेवर और भावनात्मक रूप से इसके लिए पूरी तरह तैयार हों।

रिया चक्रवर्ती का मौजूदा वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो रिया चक्रवर्ती फिलहाल किसी फिल्म या वेब प्रोजेक्ट में नज़र नहीं आ रही हैं। वह अपना पूरा ध्यान अपने नए शुरू किए गए बिजनेस और सफल होते पॉडकास्ट पर केंद्रित कर रही हैं। वह अपने भाई के साथ मिलकर बिजनेस मैनेज करती हैं, जबकि उनके पॉडकास्ट में कई बड़े फिल्मी और लाइफस्टाइल सेलेब्स आ चुके हैं, जिनसे वह पर्सनल लाइफ और करियर पर गहन चर्चा करती दिखाई देती हैं। उनका यह कदम उन आधुनिक महिलाओं के लिए एक मिसाल है जो अपने मातृत्व को अपनी करियर प्रगति से पहले नहीं रखना चाहतीं।

Next Story