Begin typing your search above and press return to search.

ऋचा चड्ढा के सेना पर दिए बयान से अक्षय नाराज, अनुपम खेर ने बताया शर्मनाक, बोले- छोटे लोग ही करते हैं ऐसा

ऋचा चड्ढा के सेना पर दिए बयान से अक्षय नाराज, अनुपम खेर ने बताया शर्मनाक, बोले- छोटे लोग ही करते हैं ऐसा
X
By NPG News

NPG डेस्क। सेना पर विवादित ट्वीट कर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा बुरी तरह से फंस गई है। एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर अक्षय कुमार, रवि किशन, रवीना टंडन, विवेक अग्निहोत्री के बाद अनुपम खेर ने जमकर लताड़ा है। अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा कि

'देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है। और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना....इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है।'

दरअसल, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि 'अगर सरकार की तरफ से आदेश हो तो इंडियन आर्मी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। सेना ये सुनिश्चित करने को भी तैयार है कि सीजफायर कभी न टूटे, ये दोनों देशों के पक्ष में है। हालांकि, अगर सीजफायर टूटा तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।

इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए ऋचा ने लिखा कि गलवान हाय बोल रहा है। इससे लगा जैसे ऋचा सेना को गलवान की घटना को याद दिला रही हैं। उनके इस ट्वीट पर बॉलीवुड से लेकर सियासी गलियारों तक अभिनेताओं और नेताओं ने जमकर गुस्सा जाहिर किया।

अक्षय कुमार ने ऋचा के उस ट्वीट पर नाराजगी दिखाई है और लिखा है, 'यह देखकर दुख हुआ। हमें कोई भी चीज हमारी भारतीय सेना के प्रति अकृतज्ञ (एहसान फरामोश) नहीं बना सकता। वो है तो आज हम हैं।'

रवीना टंडन ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है।एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए रवीना ने लिखा, 'मैं इस बात से सहमत हूं। लोगों की अपनी राजनीतिक सोच और विचार होते हैं। लेकिन जब सेना, सीमा रेखा पर खड़े सैनिक, हमारे शहीद, उनकी और उनके परिवारवालों द्वारा दी गई कुर्बानी पर तंज और मजाक नहीं किया जाना चाहिए।'

इतना ही नहीं, उनके खिलाफ मुंबई में निर्माता अशोक पंडित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। गलवान को लेकर के गए विवादित ट्वीट के बाद रिचा चड्ढा पर अक्षय कुमार और रवि किशन जैसे कलाकारों ने भी निशाना साधा है।

हालांकि, बाद में ऋचा चड्ढा ने अपने इस ट्वीट के लिए माफी भी मांगी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, 'मेरी मंशा कभी भी किसी को भी अपमानित करने की नहीं रही। मुझे मेरे कहे तीन शब्दों के कारण विवाद में घसीटा गया। जाने-अनजाने मेरे द्वारा कहे गए शब्दों से अगर मेरे फौजी भाइयों की भावनाएं आहत हुई हों या ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगती हूं। साथ ही मैं यह भी कहना चाहती हूं कि फौज में मेरा नानाजी भी रहे। मेरे मामाजी पैराट्रूपर थे। देशभक्ति मेरे खून में है। देश को बचाने के दौरान जब एक बेटा शहीद हो जाता है तो परिवार बुरी तरह प्रभावित होता है। अगर कोई फौजी घायल होता है तो भी कैसा प्रभाव पड़ता है, यह मैं अच्छी तरह जानती हूं। मेरे लिए भी यह एक भावनात्मक मुद्दा है।'

बता दें, ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अली फजल से शादी की है। दोनों ने फिल्म फुकरे में साथ काम किया था। दोनों की जल्द फिल्म फुकरे 3 भी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से बढ़ रही है। फिल्म जल्द रिलीज होनेवाली है। इस फिल्म में ऋचा चड्ढा और अली फजल के अलावा और भी कई कलाकारों की अहम भूमिका है।

Next Story