Begin typing your search above and press return to search.

Rekha-Shekhar Bold Scene: मुझे टच करने से भी... रेखा संग इंटीमेट सीन को लेकर शेखर सुमन ने कही ये बड़ी बात, जानिए क्या बोले एक्टर...

Rekha-Shekhar Bold Scene: मुझे टच करने से भी... रेखा संग इंटीमेट सीन को लेकर शेखर सुमन ने कही ये बड़ी बात, जानिए क्या बोले एक्टर...

Rekha-Shekhar Bold Scene: मुझे टच करने से भी... रेखा संग इंटीमेट सीन को लेकर शेखर सुमन ने कही ये बड़ी बात, जानिए क्या बोले एक्टर...
X

Rekha-Shekhar Bold Scene

By Gopal Rao

Rekha-Shekhar Bold Scene: मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर शेखर सुमन काफी समय बाद स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। लास्ट साल 2017 में आई फिल्म भूमि में काम करने के बाद अब शेखर, संजय लीला भंसाली की ड्रामा सीरीज हीरामंडी में नजर आने वाले हैं। अब हाल ही में शेखर फिल्म का प्रमोशन करते हुए रेखा के बारे में बात करते नजर आए। रेखा के साथ शेखर काम कर चुके हैं और बताया कि कैसे एक्ट्रेस काफी प्रोफेशनल रही हैं। शेखर ने बताया कि कैसे जब रेखा सेट पर थीं तब उनके घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी तब उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे शेखर भी हैरान रह गए थे।


मीडिया खबर के मुताबिक, सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए शेखर ने कहा, 'एक न्यूकमर को ऐसा ब्रेक कभी नहीं मिलता है। 15 दिन में मैंने फिल्म साइन कर ली थी। मैंने अपना सूटकेस भी नहीं खोला था और 2 महीने में मैं सेट पर था, रेखा के साथ शूटिंग कर रहा था। मैं हमेशा शशि कपूर, गिरिष कर्नड, रेखा का आभारी रहूंगा।' शेखर ने आगे कहा, 'मैंने रेखा के जैसा कोई प्रोफेशनल एक्टर नहीं देखा। मुझे याद है कि शूट के पहले दिन उनके घर बड़ी इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी। कोई भी अगर दूसरा एक्टर होता तो बैग पैक करके घर चले जाता। लेकिन रेखा ने कहा कि उन्हें अपना काम करने दो मैं यहां अपना काम करूंगी।' शेखर ने बताया कि रेखा ने कभी नखरे नहीं दिखाए सेट पर जब इंटीमेट सीन की शूटिंग करते थे तब भी। वह बोले, 'उन्होंने कभी मुझे खुद को टच करने से नहीं रोका उन सीन पर जैसे बाकी एक्ट्रेसेस करतीं। वह बिल्कुल प्रोफेशनल थीं।'


शेखर ने आगे बताया कि कैसे फिल्म उत्सव के बाद उन्हें लगा था कि उनका करियर बढ़ेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने कहा, मैंने कई फिल्में की उसके बाद। कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया, लेकिन एक पॉइंट के बाद, अच्छे रोल आना बंद हो गए और मैंने फिर एक स्टेप पीछे लेने का फैसला किया। लेकिन किस्मत का बड़ा किरदार है। इसको लेकर शिकायत करने के अलावा मैंने इस पर फोकस किया कि मैंने क्या पाया है।




Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story