Reena Roy Birthday: पिता ने छोड़ा तो क्लब में डांस करके किया गुजारा, शत्रुघन सिन्हा से अफेयर, पाकिस्तानी क्रिकेटर से भी टूट शादी...
बॉलीवुड न्यूज़
मुंबई I बॉलीवुड के 70 और 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रीना रॉय आज यानी 7 जनवरी को अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। रेखा, हेमा मालिनी जैसी कई अभिनेत्रियां आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं रीना रॉय की कहानी। जी हां बॉलीवुड इंडस्ट्री की पहली नागिन गर्ल की कहानी जिसे ना अपने पति का प्यार नसीब हुआ और ना ही अपने पिता का। घर की माली हालत ठीक नहीं थी तो रीना ने क्लब में डांस करना शुरू किया। एक ऐसी अभिनेत्री जो कभी बॉलीवुड की जान हुआ करती थी और आज गुमनामी में अपनी जिंदगी बिता रही है।
मां-बाप हो गए थे अलग:- कहा जाता है कि रीना के माता-पिता आपसी विवादों के चलते अलग अलग हो गए थे। ये रीना की जिंदगी का सबसे पहला उतार-चढ़ाव था। रीना की मां हिंदू थीं और पिता मुस्लिम। रीना का असली नाम सायरा अली था। मां शारदा रॉय और शाकिब अली के बीच शादी के कुछ सालों के बाद तलाक हो गया था। तलाक के बाद रीना की मां ने अपने चारों बच्चों के सरनेम बदल दिए थे। शारदा रॉय ने अपनी बेटी को रूपा रॉय नाम दिया था लेकिन फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर रीना रॉय कर लिया।
रीना रॉय क्लब में करती थी डांस:- रीना रॉय का बचपन गरीबी में बीता। घर की माली हालत ठीक नहीं थी तो उन्होंने कम उम्र में ही क्लब में डांस करना शुरू कर दिया था। क्लब में डांस करते देख उस समय के फेमस फिल्ममेकर बी.आर. इशारा की उनपर नजर पड़ी और उन्होंने रीना को फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया। इसी दौरान बीआर इशारा की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने रीना को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया। ऐसा भी कहा जाता है कि बीआर इशारा अपनी फिल्म में कुछ ऐसे सीन कराना चाहते थे जिनके लिए कोई दूसरी अभिनेत्री तैयार नहीं थी।लेकिन रीना रॉय ने अपने घर की आर्थिक तंगी को खत्म करने के लिए फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।
इंडस्ट्री ने दिया जरूरत गर्ल का नाम:- डांस क्लब में नाचने के दौरान बॉलीवुड के फिल्म निर्माता बीआर ईशारा को एक मौका मिला। बीआर इशारा ने रीना को अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया। बीआर एक फिल्म बनाना चाहते थे जिसमें हीरोइन्स के इंटीमेट सीन्स थे। इस फिल्म को करने के लिए कोई भी हीरोईन तैयार नहीं थी। इसके बाद बीआर ने यह फिल्म रीना को दे दी। यह फिल्म 'जरूरत' रिलीज हुई और हिट भी हो गई। फिल्म को हिट कराने में रीना रॉय के इंटीमेट सीन्स का भी काफी योगदान रहा। यहीं से रीना रॉय को लोग जरूरत गर्ल के नाम से बुलाने लगे। इंडस्ट्री में काफी सालों तक स्ट्रगल करने के बाद रीना के जीवन में भी प्यार के छींटे पड़े।
11 साल बड़े शत्रुघन सिन्हा के साथ रहा अफेयर:- रीना रॉय का अफेयर 11 साल बड़े शत्रुघन सिन्हा से शुरू हो गया। दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा आए दिन सुर्खियों में बने रहते थे। खबरें यह भी चलतीं रहीं कि दोनों कई सालों तक साथ भी रहे। रीना के पेरेंट्स को शत्रुघन पसंद नहीं आते थे। इसकी वजह थी कि घरवालों को लगता था कि शत्रुघन सिन्हा कभी भी रीना रॉय से शादी नहीं करेंगे हुआ भी यही। 9 सालों के रिश्ते के बाद शत्रुघन सिन्हा ने पूनम से शादी कर ली। इसी तरह रीना का एक बार फिर दिल टूट गया। इसके बाद रीना की दर्दभरी कहानी हर कोई जानने लगा। रीना की शत्रुघन सिन्हा से मुलाकात कालीचरण फिल्म के सेट पर हुई थी। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम का फूल खिला था।
पाकिस्तानी क्रिकेटर से की शादी:- शत्रुघ्न सिन्हा की शादी से रीना रॉय को बहुत दुख पहुंचा था लेकिन वो कुछ भी नहीं कर सकती थीं इसलिए उन्होंने पूरी तरह से ही शत्रुघ्न सिन्हा से दूरी बना ली और कुछ समय बाद 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली। जिस वक्त दोनों ने शादी की उस समय दोनों का करियर पीक पर था। शादी के बाद रीना पति के साथ पाकिस्तान चली गईं। कुछ समय बाद दोनों को एक बेटी हुई जिसका नाम सनम था। मोहसिन खान के साथ भी रीना का ये रिश्ता महज 7 साल ही चल सका और 1990 में दोनों ने तलाक ले लिया। रीना ने इंटरव्यू में तलाक की वजह ये बताई थी कि वो मोहसिन खान की लाइफस्टाइल में ढल नहीं पा रही थीं।
सायरा अली से ऐसे बनीं रीना रॉय:- रीना रॉय की मां शारदा रॉय एक हिंदू महिला थीं और उन्होंने शाकिब अली से शादी की थी। रीना जब पैदा हुईं तो उनका नाम सायरा अली रखा गया। लेकिन कच्ची उम्र में ही रीना के मां और पिता ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद रीना के घर की हालत काफी गंभीर हो गई। मुफलिसी में बचपन जीने वाली रीना ने बड़े होकर पैसे कमाने का ख्वाब पाला। तलाक के बाद सायरा अली का नाम रीना रॉय रखा गया। रीना ने बचपन में काफी गरीबी देखी और बड़े होते ही परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी संभाल ली। शुरुआत में रीना ने डांस क्लब में नाचकर अपने परिवार का पेट पाला।